Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

तरूण सिसोदिया आत्महत्या मामला : AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक को बदलने का आदेश

Janjwar Desk
10 July 2020 10:35 PM IST
तरूण सिसोदिया आत्महत्या मामला : AIIMS के ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक को बदलने का आदेश
x
डॉ. हर्षवर्धन ने दूसरे ट्वीट में बताया, एम्स के ट्रॉमा सेंटर जेपीएनएटीसी के चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बदलने का आदेश दिया गया है....

नई दिल्ली। पत्रकार तरूण सिसोदिया की आत्महत्या के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि तरूण सिसोदिया की आत्महत्या की जांच के लिए गठित चार सदस्यीय जांच समिति ने आज अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। समिति को सिसोदिया की मौत के मामले में कोई गलत इरादा नहीं मिला। कोविड 19 के उपचार प्रोटोकॉल में भी कोई कमी नहीं पायी गई।

डॉ. हर्षवर्धन ने दूसरे ट्वीट में बताया, एम्स के ट्रॉमा सेंटर जेपीएनएटीसी के चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से बदलने का आदेश दिया गया है। छह जुलाई को कोविड पॉजिटिव पत्रकार मरीज तरूण सिसोदिया ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और उनकी मौत हो गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया कि एम्स एम्स के साथ-साथ जेपीएनएटीसी के लिए प्रशासन में उपर्युक्त बदलाव के सुझाव के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए। इसकी शिफारिशों के साथ रिपोर्ट मेरे सामने 27 जुलाई 2020 तक प्रस्तुत की जाएगी।


Next Story

विविध