Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Deoghar Ropeway Accident Live : रस्सी टूटने से घायल हुई महिला की भी मौत; कुल चार जानें गईं, जानिए कैसे 45 घंटों की मशक्कत के बाद बचाए रोपवे हादसे के बाद फंसे सैलानी?

Janjwar Desk
12 April 2022 1:16 PM IST
Deoghar Ropeway Accident :
x

Deoghar Ropeway Accident : झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे के बाद डेढ़ हजार फुट उपर फंसी बच्ची को कुछ इस तरह से बचाया गया

Deoghar Ropeway Accident Live : अब तक रोपवे हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी हैं। जिनमें दो लोगों की जान हादसे के दौरान गयी थी जबकि एक अधेड़ की जान रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर से गिरने के कारण हो गयी थी...

Deoghar Ropeway Accident Live : झारखंड (Jharkhand) के देवघर (Deoghar) में रोपवे हादसे (Ropeway Accident) के बाद शुरू हुआ रेस्क्यू आपरेशन (Rescue Operation) अब अपने अंजाम पर पहुंच गया है। खबरें आ रही है रोपवे पर पिछले 45 घंटों से फंसे आखिरी सैलानी को भी बचा लिया गया है। रोपवे हादसे में 48 लोग डेढ़ हजार फुट की उंचाई पर हवा में ट्रॉलियों में फंस गए थे जिनमें 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी खबरें आज रही है ​कि हादसे के तीसरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रस्सी टूट जाने से एक महिला भी घायल हो गयी है, जिसके सिर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही थी, अब उनकी भी मौत हो चुकी है। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी। अब इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गयी है। जिनमें दो लोगों की जान हादसे के दौरान गयी थी जबकि एक अधेड़ की जान रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हेलिकॉप्टर से गिरने के कारण हो गयी थी।

आपको बता दें कि एनडीआरएफ (NDRF) और लोकल पुलिस (Police) की मदद से मंगलवार की सुबह 5:00 बजे तीसरे दिन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। ऑपरेशन में 3 हेलीकॉप्टर इसमें लगाए गए थे। सेना के mi-17 हेलीकॉप्टर से पूरे ऑपरेशन की रेकी भी की जा रही थी। मंगलवार की सुबह बताया गया था कि हवा में लटके चार ट्रालियों में तकरीबन 15 लोग फंसे हुए थे। उनमें से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि इस दौरान एक महिला जख्मी हो गयी है। जिसे अस्पताल में भरती कराया गया है।

आपको बता दें कि बचाव अभियान के दौरान निकाले गए सभी पयर्टकों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। सूत्रों के अनुसार 40 घंटे से ज्यादा समय तक ट्रॉलियों में हवा में लटके रहने के करण अधिकतर लोग बीमार पड़ गए हैं, अस्पताल में उनका इलाज जारी है।

आपको बता दें कि सोमवार की शाम को ट्रॉली में एक सेना के जवान भी फंस गए थे सोमवार को वे रस्सी के सहारे एक ट्रॉली में पहुंचे थे और वहां मौजूद एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर में भेजा था। उसके बाद अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया था।

आज मंगलवार सुबह मौसम खराब होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी परेशानी भी हुई। लेकिन धीरे धीरे पहाड़ों का कोहरा हट गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ट्रॉली में फंसे हुए लोगों को ड्रोन के माध्यम से खाना पानी पहुंचाने की कोशिश भी की गयी।

इस बीच त्रिकूट पर्वत पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी क्योंकि धीरे-धीरे वहां भीड़ बढ़ रही थी। उधर, पहाड़ी क्षेत्र में कोई और दुर्घटना ना हो जाए। इसे देखते हुए आम जनों को पहाड़ों पर जाने से रोक दिया गया है। झारखंड के पयर्टन सचिव और देवघर डीसी एसपी के साथ जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे।

Next Story

विविध