Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

IPL में खराब प्रदर्शन पर धोनी की 5 वर्षीया बेटी को सोशल मीडिया पर धमकी, अब देशभर में ट्रोलर्स को लताड़ रहे लोग

Janjwar Desk
10 Oct 2020 7:15 AM GMT
IPL में खराब प्रदर्शन पर धोनी की 5 वर्षीया बेटी को सोशल मीडिया पर धमकी, अब देशभर में ट्रोलर्स को लताड़ रहे लोग
x

File photo

सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने धोनी के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाली गलौज जैसे पोस्ट करने शुरू कर दिए, यही नहीं कुछ विकृत मानसिकता के लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी 5 साल की पुत्री को लेकर भी धमकी दे डाली...

जनज्वार। देश में क्रिकेट के प्रति दीवानगी है, पर क्रिकेट हो या कोई और खेल, एक टीम हारती है और एक टीम जीतती है। अभी क्रिकेट का आईपीएल चल रहा है। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी हिस्सा ले रही है। टीम इस लीग का पहले कई बार विजेता रही है, लेकिन इस सीजन में 6 मैच खेलकर 2 में ही जीत दर्ज कर पाई है, जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। धोनी की टीम इस टूर्नमेंट में फेवरिट मानी जा रही थी।

इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोल्स ने धोनी के साथ-साथ उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गाली गलौज जैसे पोस्ट करने शुरू कर दिए। यही नहीं कुछ विकृत मानसिकता के लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी 5 साल की पुत्री को लेकर भी धमकी दे डाली।

इसके बाद देशभर में लोग इन ट्रोल्स को लताड़ने लगे हैं।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, कई खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों ने ऐसे विकृत मानसिकता वालों को लताड़ लगाई है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा 'क्रिकेट से हमारे देश की भावनाओं जुड़ी है लेकिन हमें समझना होगा कि क्रिकेट मनोरंजन के लिए है। सिर्फ खेल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के चलते किसी खिलाड़ी के घर पथराव कर देना, छोटी बच्चियों को बलात्कार की धमकी देना, परिवार को धमकी देना। ये बेहद शर्मनाक और आपराधिक है। पुलिस एक्शन ले।'


आईपीएल के इस सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ फीका दिख रहा है। इसके बाद 9 अक्टूबर, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स ने धोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। धोनी की टीम की हार से नाराज खुद को फैन्स कहने वाले कुछ बीमार मानसिकता के लोगों ने हद पार कर दी। विकृत मानसिकता वाले कुछ ट्रोल्स ने सोशल मीडिया पर धोनी की मासूम बेटी को धमकी दे डाली।

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने भी ऐसी लोगों को दो टूक जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सभी खिलाड़ी अपना बेहतर दे रहे हैं। कभी-कभी यह काम नहीं आ पाता है लेकिन इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि कोई छोटे बच्चे को किसी प्रकार की धमकी दे।'


वहीं अभिनेत्री और कांग्रेस नेत्री नगमा ने ट्वीट कर लिखा है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर कहां जा रहे हैं? यह कितना अजीब है कि धोनी की पांच साल की बेटी को किसी ने धमकी दी है। प्रधानमंत्री जी हमारे देश में क्या हो रहा है?'

जबकि राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह इस बात का सबसे खराब उदाहरण है कि किस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग हो रहा है।

Next Story

विविध