Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Digital Journalists : हमारे यहां डिजिटल पत्रकारों को नंगा कर बेइज्जत किया जाता है, पर WEF ने दिया ये सम्मान

Janjwar Desk
25 May 2022 6:00 PM IST
Digital Journalists : हमारे यहां डिजिटल पत्रकारों को नंगा कर बेईज्जत किया जाता है, पर डब्ल्यूईएफ ने दिया ये सम्मान
x

Digital Journalists : हमारे यहां डिजिटल पत्रकारों को नंगा कर बेईज्जत किया जाता है, पर डब्ल्यूईएफ ने दिया ये सम्मान

Digital Journalists Recognition : अभी हाल ही में हरियाणा के एक जिले में तो उन्हें पत्रकार मानने से ही जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया था और डीपीआरओ की ओर से बकायदा पत्र जारी कर कहा गया था कि ​डिजिटल पत्रकार सरकारी कार्यक्रमों की कवरेज के लिए नहीं आएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी...

Digital Journalists : हमारे देश भार में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों (Digital Journalists) के साथ बदसलूकी की घटनाएं आम हो गयी हैं। कभी मामूली से मामूली मामलों में उनकी पिटायी कर दी जाती है, तो कभी थाने में नंगा कर बेइज्ज किया जाता है। अभी हाल ही में हरियाणा के एक जिले में तो उन्हें पत्रकार मानने से ही जिला प्रशासन ने इंकार कर दिया था और डीपीआरओ की ओर से बकायदा पत्र जारी कर कहा गया था कि ​डिजिटल पत्रकार सरकारी कार्यक्रमों की कवरेज के लिए नहीं आएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। हमारे देश में डिजिटल पत्रकारों को बढ़ते वजूद को नकारने की हर कोशिश की जाती है। गनीमत है कि दुनिया के कुछ देशों में हालात ऐसे नहीं है।

इसलिए यह उम्मीद जरूर जगती है कि हमारे देश भारत में भी एक दिन डिजिटल पत्रकारों (Digital Journalists) का महत्व समझा जाएगा और उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा। फिलहाल डिजिटल मीडिया से जुड़े लोगों के लिए राहत की एक खबर स्विट्जरलैंड के डावोस से आ रही है, जहां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक चल रही है। साल में एक बार आयोजित होने वाली इस बैठक में दुनियाभर के दिग्गज उद्योगपति, अर्थशास्त्री और नेता हिस्सा लेते हैं। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग की कवरेज के लिए दो यूट्यूबर्स को भी आमंत्रित किया गया है।

इनमें पहला नाम मार्क विन्स का है। वह एक फिल्ममेकर हैं। वह यूट्यूब चैनल ब्रेव वाइल्डरनेस के को-फाउंडर हैं। उन्हें प्रतिष्ठित एकी अवॉर्ड मिल चका है। वहीं दूसरा नाम नुसीन यासीन का है। वह अपने यूट्यूब चैनल नास डेली की बदौलत दुनियाभर में मशहूर हैं। डब्ल्यूईएफ की ओर से कहा गया है कि दोनों को बैलेंस रिपोर्टिंग, क्रिएटिव कंटेंट, जलवायु और सामाजिक न्याय से जुड़ी चर्चाओं की कवरेज के लिए आमंत्रित किया गया है।

इन दोनों यूट्यूबर्स के कुल 3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। रिपोर्टिंग करते हुए विंस ने दावोस से अपने दर्शकों से कहा मैं यहां इस हफ्ते खासकर आॅडियंस को यह बताने आया हूं कि लोग प्रकृति के संरक्षण के लिए क्या कर रहे हैं। उनके यूट्यूब चैनल के 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। वह इंफॉर्मेटिव वाइल्ड लाइफ वीडियो दिखाने के लिए मशहूर हैं।

विन्स ने कहा है कि यह डब्ल्यूईएफ बहुत डायवर्स इवेंट है। यहां आपको पैसे वाले कारोबारी और प्रेसिडेंट्स मिल जाएंगे। बिजनेस और इकोनॉ​मीज से जुड़े ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जो ऐसे कामों से जुड़े हैं, जिनसे दुनिया के मसले खत्म करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि विन्स अमेरिकी है।

वहीं दूसरी ओर, नुसीर यासीन एक अरब-इजरायली हैं। उनकी नजरें सीईओ, स्टार्टअप फाउंडर्स और साइंटिस्ट्स पर लगी हैं। उन्हें अपने यूट्यूब चैनल (Digital Journalists) के लिए आइडिया की तलाश है। उन्होंने कहा है कि सबसे मजेदार लोगों की तलाश में मैं दुनिया घूम चुका हूं। दावोस 2022 में ये ऐसे लोग माजूद हैं। ऐसे लोग जिन्होंने एक नए तरह मीट तैयार किया है। ऐसे लोग पहुंचे हैं जिन्होंने कंपनियां और नई टेक्नोलॉजी बनायी गयी है। कार्यकर्ता, आंत्रप्रेन्योर, लीडर्स, यंग और ओल्ड लोग भी यहां मौजूद हैं, जो स्मार्ट हैं और कुछ करना चाहते हैं।

आपको बता दें कि यह तीसरा मौका है जब यूट्यूबर्स को डावोस के इस आयोजन को कवर (Digital Journalists) करने के लिए बुलाया गया है। 2020 में ​इंडिया के भुवन बाम ने जुआनपा जूरिटा, फिजिक्स गर्ल्स और नटालिया अर्कुरी के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया था। पिछले साल इंडिया की बड़ी यूट्यूबर्स प्रजाक्ता कोली ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था। उन्होंने डैन हॉवेल के साथ इस इवेंट को कवर किया था।

Next Story

विविध