Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, इस देश में भी दिखा असर

Janjwar Desk
22 Jun 2022 12:17 PM IST
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, इस देश में भी दिखा असर
x

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, इस देश में भी दिखा असर

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, 250 से ज्यादा लोगों की मौत, पाकिस्‍तान में भी दिखा इसका असर

Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुधवार को सुबह आए भूकंप ने तबाही मचाई हैं। जिसमें कम से कम 250 लोगों की मौत की खबर हैं। इस भूकंप (Earthquakes) की तीव्रता 6.1 मापी गई। इसके झटके पाकिस्‍तान (Pakistan) में भी महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्व में था। भूकंप की अधिकतम तीव्रता अभी तक निर्धारित नहीं की गई है। हालांकि, रिक्टर पैमाने (Earthquakes Richter Scale) पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को मध्यम खतरनाक माना जाता है। अफगानिस्तान में भूकंप की तीव्रता इससे कम थी।

मृतकों की संख्या 250 से ज्यादा

रॉयटर्स से मिली जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया है कि अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्सी में 6.1 मैग्निट्यूड का भूकंप आया. इस भूकंप के झटके से अब तक 130 लोगों लोगों की जान जाने की पुष्टि हुई है. BBC ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि मृतकों की संख्या 250 से भी ज्यादा हो सकती है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

500 किलोमीटर दूर तक महसूस

साउथ-ईस्टर्न सिटी खोस्त से करीब 44 किलोमीटर दूर भूकंप का आया. रायटर्स ने यूरोपीयन मेडिटेर्रियन सिसमोलोजिकल सेंटर के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया है कि भूकंप के झटको को पाकिस्तान में 500 किलोमीटर दूर तक महसूस किया गया.

बता दें कि वर्तमान में तालिबान का शासन है. इस घटना पर तालिबान कार्यकारी के डिप्टी बी बी करीमी ने ट्वीट कर लिखा, "हम सभी सहायता एजेंसियों से आग्रह करते हैं कि वो तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू करें." वहीं, सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया, "दुर्भाग्य से, कल रात Paktika प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए." इस हादसे पर तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख, मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि 'मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ब्रीफ़ जारी करेंगे.'

Next Story

विविध