Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Election Commission : चुनावी राज्यों में कोविड स्थिति की समीक्षा पर निर्वाचन आयोग की बैठक, कानून व्यवस्था पर लिए ये बड़े निर्णय

Janjwar Desk
6 Jan 2022 6:20 PM IST
पहली बार चुनाव आयोग ने एक व्यक्ति एक सीट पर चुनाव का प्रस्ताव 2004 में केंद्र सरकार के सामने रखा था।
x

पहली बार चुनाव आयोग ने एक व्यक्ति एक सीट पर चुनाव का प्रस्ताव 2004 में केंद्र सरकार के सामने रखा था।

Election Commission : निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वर्तमान कोविड-19 की स्थिति समीक्षा की और चुनावी राज्यों में सभी पात्र लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया...

Election Commission : निर्वाचन आयोग ने गुरुवार 6 जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ वर्तमान कोविड-19 की स्थिति समीक्षा की और चुनावी राज्यों में सभी पात्र लोगों के टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निर्वाचन आयोग ने एक अन्य बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के साथ पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थिति पर विचार विमर्श किया। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने चुनाव होने वाले पांचों राज्यों में कोरोना की स्थिति का भी जायजा लिया। बता दें कि आगामी चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले हैं।

बैठक में हुए ये लोग शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोविड की स्थिति का आकलन करने के लिए हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के अलावा एम्स के निदेशक संदीप गुलेरिया और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने भी हिस्सा लिया था।

टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाए

निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 की स्थिति की व्यापक समीक्षा की और चुनाव प्रचार तथा मतदान के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से सुझाव लिए। साथ ही निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य सचिव से सभी पात्र व्यक्तियों के लिए पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

पहले भी हुई थी बैठक

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 27 दिसंबर को निर्वाचन आयोग के साथ बैठक की थी। इस चर्चा के दौरान निर्वाचन आयोग ने सरकार से चुनाव वाले राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम को तेज करने के लिए कहा था। इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और आयोग के अगले कुछ दिनों में मतदान की तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध