Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

EPR Rap Song : 'कट्टरवाद से बचाओ मेरे देश को...', कन्हैयालाल हत्याकांड पर बना रैप सॉन्ग, धर्म के नाम पर हो रही हत्याओं पर फूटा रैपर का गुस्सा

Janjwar Desk
14 Sep 2022 1:30 PM GMT
EPR Rap Song : कट्टरवाद से बचाओं मेरे देश को..., कन्हैयालाल हत्याकांड पर बना रैप सॉन्ग, धर्म के नाम पर हो रही हत्याओं पर फूटा रैपर का गुस्सा
x

EPR Rap Song : 'कट्टरवाद से बचाओं मेरे देश को...', कन्हैयालाल हत्याकांड पर बना रैप सॉन्ग, धर्म के नाम पर हो रही हत्याओं पर फूटा रैपर का गुस्सा

EPR Rap Song : सिर तन से जुदा करने वाली इस गैंग के खिलाफ रैप सॉन्ग बना है, इसमें कन्हैयालाल का जिक्र है, इसमें कहा गया है कि चाकुओं से 26 बार गोदा गया, इस रैप सॉन्ग में भारत को सिर तन से जुदा करने वाली गैंग से बचाने की अपील की गई है...

EPR Rap Song : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक स्टेज नजर आ रहा है। उस स्टेज पर दो लोग हैं और उसके चारों तरफ भीड़ है। साथ ही एक जगह पर मशहूर सिंगर बादशाह भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो की शुरुआत में स्टेज पर खड़ा एक व्यक्ति रैप सुना रहा है और उसके बोल ही लोगों को अंदर तक झिंझोड़कर रख दे रहे हैं।

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाया रैप सॉन्ग

राजस्थान के उदयपुर में जिहादियों ने दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। सिर तन से जुदा करने वाले गैंग के आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कन्हैयालाल का गला रेत दिया था। जिहादियों की इस हरकत से हिंदू समाज में जबरदस्त आक्रोश पनप उठा था। सिर तन से जुदा करने वाली इस गैंग के खिलाफ रैप सॉन्ग बना है। इसमें कन्हैयालाल का जिक्र है। इसमें कहा गया है कि चाकुओं से 26 बार गोदा गया... हत्याकांड पर हत्याकांड... साथ ही इस रैप सॉन्ग में भारत को सिर तन से जुदा करने वाली गैंग से बचाने की अपील की गई है।

रैप सॉन्ग को लोगों का मिला समर्थन

रैपर ईपीआर ने यह प्रस्तुति एमटीवी पर दी है। प्रोग्राम एमटीवी के हंसल 2 में प्रसारित हुआ है। इस रैप सॉन्ग के बोल हैं सर तन से जुदा, इंसानियत का मर्डर, एक पोस्ट की वजह से करी हत्या... कट्टरवाद के भूत से बचाओ मेरे देश को.... ऐसे लोग देश की यूनिटी के लिए पॉइजन है। बता दें कि उनके इस रैप सॉन्ग को वहां पर मौजूद लोगों का समर्थन मिला है।

कट्टरवादी सोच के कारण हुई हत्याओं का जिक्र

बता दें कि रैपर ने इस कंटेस्टेंट ने देश की उन घटनाओं का जिक्र किया है, जिसमें धर्म के नाम पर किसी-न-किसी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसमें उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड हो या फिर दलित की मूंछ पर हत्या या फिर सड़क पर इंटरफेथ मैरिज की वजह से की गई हत्या। साल भर देश में जो-जो दर्दनाक घटनाएं हुई हैं, उन सभी का इस कंटेस्टेंट ने जिक्र किया है।

जानिए कौन हैं रैपर ईपीआर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ईपीआर (EPR) एक भारतीय रैपर हैं। यह उनका स्टेज नाम है। उनका असली नाम संतानम श्रीनिवासन अय्यर है। वह देश के कई राज्यों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। उनका जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ। वह इस समय कोलकाता में रहते हैं। वर्ष 2010 में उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के जरिए टीवी में कदम रखा। एमटीवी (MTV) के रियलिटी शो हसल (Hustle) में उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के जरिए टीवी में कदम रखा। वहीं एमटीवी (MTV) के रियलिटी शो हसल (Hustle) में उन्होंने स्टार परफार्मर अवार्ड हासिल किया था।

Next Story