Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

दिल्ली: कथित तौर पर ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, किसान संगठनों का दावा पुलिस ने मारी गोली

Janjwar Desk
26 Jan 2021 10:23 AM GMT
दिल्ली: कथित तौर पर ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, किसान संगठनों का दावा पुलिस ने मारी गोली
x
मृतक युवा किसान का नाम नवनीत सिंह बताया जा रहा है, मृतक उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित बाजपुर गांव का बताया जा रहा है....

नई दिल्ली। देश का आज 72वां गणतंत्र दिवस है। इस मौके पर जहां देशभर में इस ऐतिहासिक दिन को मनाया गया वहीं दूसरी ओर कृषि कानूनों के खिलाफ बीते दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस बीच आईटीओ पर प्रदर्शनकारियों ने एक डीटीसी बस में जमकर तोड़-फोड़ की और पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम रही। इस बीच गोली चलने की आवाज भी आई और एक 30 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत हो गई। हालांकि कुछ अन्य रिपोर्टों के मुताबिक युवक की मौत टैक्टर पर स्टंट करते ट्रैक्टर पलटने से हुई है।

मृतक युवा किसान का नाम नवनीत सिंह बताया जा रहा है। मृतक उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित बाजपुर गांव का बताया जा रहा है। किसान संगठन इस बात का दावा कर रहे हैं कि इस युवक को पुलिस ने गोली मारी है जब कि ये तय नहीं हो पा रहा है कि गोली कहां से चली। किसान नेता युवक की मौत के बाद उसकी लाश को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दावा कर रहे हैं कि उस युवक को पुलिस ने सिर में गोली मारी है जबकि मीडिया में अभी तक गोली चलने की खबर नहीं आई थी। किसानों ने लाश को तिरंगे का कफन बना कर ढक दिया है।


Next Story

विविध