Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

किसान आंदोलन : गाजीपुर व टिकरी बाॅर्डर पर दीवार-कीलें-नाके, राहुल गांधी ने कहा - 'सरकार पुल बनाओ, दीवार नहीं'

Janjwar Desk
2 Feb 2021 5:39 AM GMT
किसान आंदोलन : गाजीपुर व टिकरी बाॅर्डर पर दीवार-कीलें-नाके, राहुल गांधी ने कहा - सरकार पुल बनाओ, दीवार नहीं
x
किसान आंदोलन को दबाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर दीवारें खड़ी करने, कीलें बिछाने व और बैरिकेड का संजाल बिछाने पर संजय सिंह व राहुल गांधी ने सवाल उठाया है। दिल्ली पुलिस अपने इस कदम को सही ठहराने के लिए लोगों की सफझाईस कर रही है...

जनज्वार। देश के सबसे लंबे किसान आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए गाजीपुर बाॅर्डर व टिकरी बाॅर्डर पर कीलें बिछायी जा रही हैं और दीवारों का निर्माण करवाया जा रहा है। पहले गाजीपुर बाॅर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कीलें और सरिया लगवाया और उसके बाद टिकरी बाॅर्डर पर ऐसा कार्य कराया गया। दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर आम लोगों की नाराजगी को दूर करने के लिए बैठक भी की है और इसकी वजहें भी बतायी हैं।

पुलिस की ओर से सात लेयर की लोहे की बैरिकेडिंग की गयी है और इस वजह से गाजीपुर बाॅर्डर एक किले में तब्दील हो गया है। पुलिस ने वहां सुरक्षा पहले से और कड़ी कर दी है। प्रदर्शन स्थल के आसपास भारी बैरिकेडिंग की गयी है। सरकार व पुलिस की ओर से उठाये गए इस कदम पर सवाल उठाये जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ट्विटर पर सवाल पूछा है कि क्या गाजीपुर भारत का हिस्सा नहीं है? उन्होंने लिखा है कि किससे लड़ने की तैयारी है, अन्नदाता से? चलो आजाद होकर कम से कम इतना तो समझे हम, कोई सरकार आती है, कोई सरकार जाती है।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर तसवीरें शेयर कर लिखा है भारत सरकार पुल बनवाओ, दीवार नहीं। गाजीपुर व टिकरी बाॅर्डर पर कराए गए निर्माण कार्य की तसवीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं और इस पर सवाल उठाया जा रहा है।

पत्रकार दिलीप मंडल ने पुलिस व सरकार की इस कार्रवाई की निंदा की है और कहा है कि मौजूदा सरकार भारत की सबसे डरपोक व कायर सरकार है।


दिल्ली से लगे गाजीपुर, टिकरी व सिंघु बाॅर्डर पर पिछले ढाई महीने से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और उसे निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

उधर, किसान संगठनों ने छह फरवरी को देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि राजमार्गाें को इस दिन जाम किया जाएगा।

Next Story

विविध