राज्यसभा में कल किसान आंदोलन पर होगी चर्चा, किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण नहीं चला सदन
जनज्वार। दो महीने से अधिक वक्त से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन पर बुधवार (3 फरवरी 2021) को राज्यसभा में चर्चा होगी। राज्यसभा के उपसभापति एम वेेंकैया नायडू ने विभिन्न पार्टियों की मांग पर कहा कि सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं कल होगी। वहीं, मंगलवार को उच्च सदन की कार्यवाही किसानों के मुद्दे पर विरोध के कारण नहीं चल सकी और इसे कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा आज नहीं, कल होगी। https://t.co/ydaSOAIyLo pic.twitter.com/dbRmOO02Lg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 2, 2021
विपक्षी सांसदों किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चर्चा कराने की मांग को लेकर अपनी सीट पर खड़े होकर विरोध जताने लगे। सांसदों ने नारेबाजी की कि किसानों पर चर्चा के बिना सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने आदेश दिया कि हंगामे व नारेबाजी को सदन की कार्यवाही में दर्ज नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि इसे न इलेक्ट्रानिक और न प्रिंट रूप में सदन की कार्यवाही में दर्ज किया जाए।
Watch: Rajya Sabha Chairman @MVenkaiahNaidu's remarks made in the House earlier today. He appealed to the MPs to follow the rules so that House proceedings can be conducted in an orderly manner. @VPSecretariat https://t.co/9MnQGbEQGt
— Rajya Sabha TV (@rajyasabhatv) February 2, 2021
मंगलवार को सदन की कार्यवाही पहले 10.30 बजे तक, फिर 11.30 बजे और फिर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित की गयी। बाद में सदन की कार्यवाही कल सुबह नौ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
कई विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर नोटिस दिया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रे और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया था और चर्चा कराने की मांग की थी।
आम आदमी पार्टी के सांसद @SanjayAzadSln जी ने राज्यसभा में किसान विरोधी काले कानून को वापस लिए जाने और किसानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार की आवाज़ उठाई। माननीय उपराष्ट्रपति ने की राज्यसभा स्थगित। pic.twitter.com/MyE4fLW0yJ
— Ajit Tyagi (@_AjitTyagi) February 2, 2021
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी सदन की कार्यवाही स्थगित कर किसानों के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। संजय सिंह ने कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन से बाहर कहा कि सबसे पहले तीनों काले कानून वापस लेने पर चर्चा होनी चाहिए। यहां अगर हम किसान के मुद्दे नहीं उठा सकते तो सदन चलाने का मतलब क्या है।