BREAKING : अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत FIR दर्ज
FIR lodged against Anurag Kashyap under rape sections
जनज्वार। फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है। कश्यप के खिलाफ मुंबई को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रेप, गलत हरकत करने और महिला के साथ अमर्यादित आचरण करने के मामले में ये मामला दर्ज हुआ है।
अभिनेत्री पायल घोष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद उनके वकील नितिन सातपुते ने ट्विटर पर खबर साझा की है और बताया कि आईपीसी की धारा 376, 354, 341, 342 के 342 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई के लिए शिकायतकर्ता अभिनेत्री के बयान दर्ज कर सकती है।
Finally FIR has been lodged against Accused for the offence Rape, Wrongful Restrain, Wrongful Confinement and outraging modesty of woman U/S 376(1), 354, 341, 342 of IPC, @iampayalghosh @ANI @PTI_News @NCWIndia
— Adv Nitin Satpute ایڈوکیٹ نتن ستپوتے નિતિન સાતપુતે (@Nitin_Satpute) September 22, 2020
इस बीच, फिल्म निर्माता ने उन सभी आरोपों का खंडन किया है, जो घोष ने उसके खिलाफ लगाए हैं। कश्यप ने ट्विटर पर यह भी बताया कि उनके वकील ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी है। उनके वकील ने उनकी ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया।
19 सितंबर को अभिनेत्री ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अभिनेत्री का कहना है कि पांच साल पहले अनुराग ने उनके साथ जबरदस्ती की थी।
अभिनेत्री पायल घोष ने ट्विट कर अनुराग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और काफी बुरा बर्ताव किया।' इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की थी।"
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री पायल घोष के यौन शोषण आरोपों को रविवार को खारिज करते हुए इन्हें ''निराधार'' करार दिया।