सीरम के कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' के प्लांट में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां
सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में आग लगने के बाद का दृश्य।
जनज्वार। दुनिया में टीका का निर्माण करने सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के मंजरी स्थित एक प्लांट में गुरुवार को आग लग गयी। सीरम इंस्टीट्यूट के इस प्लांट में कोरोना की वैक्सीन कोविशिल्ड का निर्माण कार्य चल रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट पुणे बेस्ड कंपनी है और इसका यह प्लांट मंजरी पुणे में ही स्थित है। आग लगने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां उसे नियंत्रित करने के लिए पहुंचीं। आग की लपटें सबसे टर्मिनल 1 गेट के पास से उठी।
#UPDATE Maharashtra: Fire continues to rage at the fourth and fifth floors of SEZ3 building inside Terminal Gate 1 of Serum Institute of India in Pune. More details awaited. https://t.co/WF2jVeJejj
— ANI (@ANI) January 21, 2021
सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल गेट 1 के अंदर सेज-3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगी जो खबर लिखे जाने नियंत्रित नहीं हो सकी थी।
आग लगने के कारणों का अबतक पता नहीं चला है। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि आग से प्लांट के कोविशिल्ड उत्पादन पर असर नहीं पड़ा है।
The incident of fire at the Serum Institute of India took place at Manjri Plant. It will not affect the production of vaccine: Sources pic.twitter.com/4Qq929xLIs
— ANI (@ANI) January 21, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआइ ने खबर दी है कि गुरुवार दोपहर में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर भेजी गयी है। कोविड वैक्सीन और वैक्सीन निर्माण प्लांट के भी सुरक्षित होने की बात कही गयी है।
#UPDATE One team of NDRF (National Disaster Response Force) moved for Serum Institute of India in Pune where a fire broke out this afternoon. https://t.co/YNNn3Up4oK
— ANI (@ANI) January 21, 2021
अदार पूनावाला ने हादसे पर क्या कहा?
सीरम इंस्टीट्यूट के मालिक व सीइओ अदार पुनावाला ने आग लगने की घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कोविड निरोधी वायरस प्लांट की सुरक्षा को लेकर लोगों को चिंताओं व प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि इस हादसे में न तो कोई मौत हुई और न ही गंभीर रूप से कोई जख्मी हुआ। उन्होनंे कहा कि इस हादसे से प्लांट के केवल कुछ माले नष्ट हुए हैं।
Thank you everyone for your concern & prayers. So far the most important thing is that there've been no lives lost or major injuries due to fire, despite a few floors being destroyed: Adar Poonawalla, CEO-Owner, Serum Institute of India on incident of fire at SII's Manjri plant pic.twitter.com/MV6ImA1X7l
— ANI (@ANI) January 21, 2021
पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
पुणे के पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मंजरी में सीरम के जिस प्लांट में आग लगी है वहां उत्पादन शुरू नहीं किया गया था, हालांकि इसे शुरू करने के लिए तैयारियां आखिरी चरण में थी। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कार्रवाई की जा रही है और इमारत को खाली करा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हम फिर भी जांच कर रहे हैं और अगले एक घंटे में आग बुझा ली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लांट में भंडारण व संयंत्र के साथ कोई समस्या नहीं है।
Fire broke out at Manjri plant. Production wasn't done there but preparation was on to begin it at a later stage. Fire fighting op is on, building has been vacated but we're re-checking. Fire will be doused in an hr. No problem at vaccine plant/storage: Pune Police Commissioner https://t.co/35eBx8nWrp pic.twitter.com/Ad6PTQWrw0
— ANI (@ANI) January 21, 2021