Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Covid-19 : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से हुई पहली मौत, 72 वर्ष का मरीज अस्‍पताल में था भर्ती

Janjwar Desk
5 Jan 2022 10:38 AM GMT
Covid-19 : भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से हुई पहली मौत, 72 वर्ष का मरीज अस्‍पताल में था भर्ती
x
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि जयपुर में हुई यह मौत हुई है। 72 साल का मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव हुआ था।

जयपुर। कोविड-19 ( Covid-19 ) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron ) से देश में पहली मौत की खबर सामने आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ( Union Health Minister ) के सूत्रों ने बताया कि जयपुर में यह मौत हुई है। 72 साल का मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव ( Omocron Positive ) हुआ था। फिर नेगेटिव होने के बाद भी कॉम्प्लिकेशंस की वजह से अस्पताल में ही भर्ती रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि इसको ओमिक्रॉन से ही मौत माना जाएगा, क्योंकि uninterrupted hospitalisation था।

बता दें कि पूरी दुनिया सहित भारत में इस समय कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron ) को कोरोना मामलों की संख्‍या में आए इस उछाल का कारण माना जा रहा है।

इस बीच भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार का तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 55.4 प्रतिशत उछाल के साथ कोरोना के 58,097 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 35,018,358 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 2 लाख पार कर चुकी है। पूरे देश में अभी एक्टिव मामलों की कुल संख्या 2,14,004 है। एक दिन में 15,389 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अभी तक कुल 34,321,803 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में रिकवरी रेट अभी 98.01 प्रतिशत है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में 534 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई है। केरल में मौत का पुराना आंकड़ा 432 जोड़ा गया है। कुल मिलाकर 4,82,551 लोगों की कोरोना की वजह से मौत अभी तक हो चुकी है।

अगर ओमिक्रॉन वेरिएंट की बात करें तो देश में इस वेरिएंट के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है। अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं। इनमें से 828 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Next Story

विविध