Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

उत्तराखंड : उफान पर पहुंची दाबका नदी में वनकर्मी की फिसली बाइक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Janjwar Desk
20 July 2021 11:02 AM IST
उत्तराखंड : उफान पर पहुंची दाबका नदी में वनकर्मी की फिसली बाइक, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
x

दाबका नदी को पार करने का प्रयास करने पर बाइक फिसलने से फिसल गया था वनकर्मी

शोर-शराबा होने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वनकर्मी को काफी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में नदी के बाहर निकाला, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घायल पप्पूलाल को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया....

रामनगर। उत्तराखण्ड में बीते दो दिन से लगातार हो रही बरसात के कारण राज्य की सभी नदियों में जलस्तर इस समय अपने पूरे उफान पर है। रामनगर के छोई इलाके की दाबका नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। इसी बढ़े जलस्तर में सोमवार 19 जुलाई की शाम एक वनकर्मी अपनी बाइक सहित उस समय बह गया जब वह बैलपड़ाव इलाके में अपनी गश्त ड्यूटी पर जा रहा था।

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की मदद से नदी में बह रहे इस वनकर्मी को घायल अवस्था में निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वनकर्मी की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटनाक्रम के अनुसार वन विभाग के बैलपड़ाव रेंज के छोई बीट में टेलीफोन लाइनमैन पद पर तैनात पप्पू लाल सोमवार 19 जुलाई की शाम मोटरसाइकिल से छोई से बैलपड़ाव गश्त के लिए निकला। इस बीच जब वह दाबका नदी को पार करने का प्रयास करने लगा तो बाइक फिसलने से वह नदी में बह गया। शोर-शराबा होने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वनकर्मी को काफी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में नदी के बाहर निकाला, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा घायल पप्पूलाल को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। पप्पूलाल के निधन की खबर से परिवार में कोहराम मच गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि वन विभाग के तराई पश्चिमी की छोई बीट पर पप्पू लाल लाइनमैन के पद पर तैनात थे। सोमवार 19 जुलाई की शाम वह अपनी बाइक से गश्त पर जा रहे थे, जहां उनकी बाइक फिसल जाने से वो घायल हो गए। उनको तत्काल रामनगर चिकित्सालय लाया गया जहां कुछ समय बाद इनका निधन हो गया। डीएफओ बलवंत सिंह ने बताया कि 20 जुलाई को उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी हो जायेगी।

Next Story

विविध