Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Captain Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, अपनी पार्टी का भी विलय किया

Janjwar Desk
19 Sept 2022 8:13 PM IST
Captain Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, अपनी पार्टी का भी विलय किया
x

Captain Amarinder Singh: कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, अपनी पार्टी का भी विलय किया

Captain Amarinder Singh: पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का विलय भारतीय जनता पार्टी में हो गया। बीजेपी में सिंह के शामिल होने के दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रिजिजू मौजूद रहे।

Captain Amarinder Singh: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अचानक मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के करीब एक साल बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Former Punjab Chief Minister Amarinder Singh) और उनकी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी (PLC) आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो गई। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने भाजपा में उनका स्वागत किया। इससे पहले दिन में उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 80 साल के अमरिंदर सिंह ने बीजेपी में अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का विलय कर दिया है। उन्होंने बीते साल इस पार्टी का गठन किया था, जब पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान 5 दशक पुरानी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था।

7 पूर्व विधायक और एक सांसद के साथ अमरिंदर सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने पार्टी राजनीति पर राष्ट्र हित को रखा है। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल के विवादस्पद विस्तार के लिए अपने समर्थन का हवाला देते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अमरिंदर सिंह संवेदनशील सीमावर्ती राज्य में शांति और सुरक्षा के अपने वादे को दिखाते हुए बीजेपी में शामिल हो गए।

पूर्व सीएम ने बीजेपी के साथ गठबंधन में पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ा था। लेकिन वो हार गए थे और अपनी विधानसभा पटियाला अर्बन भी नहीं जीत सके थे और न ही उनके किसी उम्मीदावर ने कोई सीट जीती थी।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध