Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

G20 Summit Bali Update: इंडोनेशिया में भारत को मिली G20 की अध्यक्षता, पढ़िए Modi के भाषण की बड़ी बातें

Janjwar Desk
16 Nov 2022 4:18 PM IST
G20 Summit Bali Update: इंडोनेशिया में भारत को मिली G20 की अध्यक्षता, पढ़िए Modi के भाषण की बड़ी बातें
x
G20 Summit Bali Update: इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के समापन समारोह को संबोधित किया।

G20 Summit Bali Update: इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बुधवार को इंडोनेशिया में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के समापन समारोह को संबोधित किया। इसी दौरान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जी-20 शिखर सम्मेलन की अगली बार होने वाली अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी को सौंप दी है। भारत आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर से जी-20 की अध्यक्षता को संभालेगा। भारत में 2023 में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जी20 सदस्यों को निजी तौर पर न्योता देंगे।

पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी तीन बातें

  • जी-20 के सत्र III में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में हम डिजिटल एक्सेस को सार्वजनिक कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी भी एक बड़ा डिजिटल डिवाइड है। आज भी दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां के नागरिकों के पास किसी भी प्रकार की डिजिटल पहचान नहीं है। केवल 50 देशों में डिजिटल पेमेंट सिस्टम है।
  • जी-20 में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में डिजिल सेवा का लाभ तभी मिलेगा, जब डिजिटल पहुंच वास्तव में सभी तक पहुंचेगी। हम सभी को मिलकर इसके इस्तेमाल करने को व्यापक रूप देना होगा। यह हम जी-20 नेताओं की जिम्मेदारी है कि डिजिटल परिवर्तन का बेनिफिट एक छोटे से हिस्से तक ही सीमित नहीं होना चाहिए।
  • पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगले साल जी-20 अध्यक्षता के दौरान भारत इस उद्देश्य की दिशा में संयुक्त रूप से सभी देशों के साथ मिलकर काम करेगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत का जी20 नेतृत्व समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक और कार्योन्मुखी होगा। विडंबना यह है कि भारत ऐसे समय में पद संभालने जा रहा है। जब दुनिया राजनीतिक तनाव, आर्थिक मंदी, महामारी और अन्य बड़ी बढ़ती चिंताओं से लड़ रही है। यहां पीएम ने भारत और बाली के संबंधों पर कहा कि हम दोनों देश सदियों पुराने संबंधों का साझा करते रहे हैं।

जी-20 समूह में ये देश है शामिल?

बता दें कि अब एक दिसंबर से भारत जी20 देशों की अध्यक्षता करेगा। जो कि देश के लिए एक गर्व की बात है। जी-20 में भारत, जापान, ब्रिटेन, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, रुस, इटली, जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस, कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, चीन, अर्जेंटीना, तुर्की, मेक्सिको और यूरोपीय यूनियन शामिल हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध