Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Galwan Valley: गलवान घाटी में फहराता चीनी झंडा हुआ वायरल तो बोले रक्षा एक्सपर्ट- कुछ तो गड़बड़ हुआ है

Janjwar Desk
3 Jan 2022 5:59 AM GMT
dilli news
x

(गलवान घाटी पर लहराता चीनी झंडा हुआ वायरल)

सरकार विरोधी लोग चीन के प्रॉपगैंडा वीडियो को शेयर करते हुए तरह-तरह के लांछन लगा रहे हैं तो सरकार के समर्थन में भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं...

Galwan Valley: चीन ने पूर्वी लद्दाख में प्रॉपगैंड वॉर के जरिए दबदबा कायम करना चाहा, लेकिन 5 मई 2020 को हुई हिंसक झड़प में उसे करारा जवाब मिल गया। तब से उसकी प्रॉपगैंडा मशीनरी और सक्रिय हो गई है। अब उसने अपने सैनिकों को गलवान गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराते हुए दिखाया है।

इस पर भारत में विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की अपील की है। उधर, मेजर जनरल (रिटायर्ड) जीडी बक्शी ने भी माना है कि भारत की जमीन पर चीन के कब्जे के आरोपों को सिरे से नकारा नहीं जा सकता है।

मोदी जी, चुप्पी तोड़ो- राहुल गांधी

बहरहाल, केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्वी लद्दाख के गलवान क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर चुप्पी तोड़ने को कहा। राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, 'हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा दिखता है। चीन को जवाब दिया जाना चाहिए। मोदी जी, चुप्पी तोड़िये।' कांग्रेस पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में कथित चीनी घुसपैठ से निपटने को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रही है। राहुल गांधी ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम बदले जाने के कदम पर सरकार पर निशाना साधा था।

यूथ कांग्रेस लीडर का PM पर कटाक्ष

उधर, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि आखिर उनका 56 इंच का सीना कहां चला गया है? उन्होंने ट्वीट किया, 'नव वर्ष के मौके पर भारत की गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराया गया। 56 इंच का चौकीदार कहां हैं?'

कुछ गड़बड़ तो हुआ- रक्षा विशेषज्ञ

क्या चीनी सेना सच में हमारी जमीन पर आ गई है? हमारे सहयोगी न्यूज टाइम्स नाउ में चर्चा के दौरान मेजर जनरल (रिटायर्ड) जीडी बक्शी से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस आशंका को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'भारत-चीन युद्ध के बाद दोनों देशों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सहमति जताई और दोनों देशों ने इसका सम्मान करने का संकल्प लिया। हमने यह किया भी, लेकिन चीन की तरफ से ऐसा कुछ नहीं दिखता है।' उन्होंने नए साल के मौके पर चीनी सैनिकों के साथ मिठाइयां बांटे जाने के वाकये पर भी नाखुशी का इजहार किया।

मेजर जनरल (रिटायर्ड) बक्शी ने कहा, चूंकि हमारी सेना चीनी सीमा की तरफ नहीं बढ़ती है, इसलिए यह (चीन बॉर्डर की तरफ जाकर पीएलए सैनिकों को मिठाई देना) थोड़ा नया लग रहा है। उन्होंने कहा' 'जहां तक मेरी समझ है, हमने अब तक चीन के साथ कोई समझौता नहीं किया है कि वास्तव में नियंत्रण रेखा है कहां। ऐसे में हमें मिठाइयां देने से बचना चाहिए था।'

ट्विटर पर भी ट्रेंडिंग

उधर, ट्विटर पर भी Galwan ट्रेंड कर रहा है। सरकार विरोधी लोग चीन के प्रॉपगैंडा वीडियो को शेयर करते हुए तरह-तरह के लांछन लगा रहे हैं तो सरकार के समर्थन में भी तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।

Next Story

विविध