Gujrat News : भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, कहा - ' मैं जब चाहूं तब दंगे करवा सकता हूं '

Gujrat News : गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर सियासी माहौल को पूरी तरह से हिंदू बनाम मुस्लिम ( Hindu vs Muslim ) पर केंद्रित होने लगा है। भाजपा ( BJP ) एक बार फिर 2017 की तरह धार्मिक उन्माद के आधार पर चुनावी जीत हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। इस बात के संकेत भी भाजपा की ओर से मिलने लगे हैं। धर्म जैसे संवेदनशील मसले पर गुजरात ( Gujrat ) में वलसाड ( Valsad ) के विधायक भरत पटेल ( Bharat patel ) का एक विवादित बयान सामने आया है। वलसाड ( Valsad ) के तिथल रोड पर गणेश प्रतिमा को ले जाते हुए पुलिस और विधायक के बीच कहासुनी हो गई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पुलिस के बीच इस दौरान मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि विधायक ने पुलिस( Valsad Police ) को धमकी दे दी कि मैं जब चाहूं, तब दंगे करवा सकता हूं।
पुलिस और लोगों के बीच हुई नोंकझोक
भाजपा विधायक भरत पटेल ( BJP MLA Bharat Patel ) ने यह बयान उस समय दिया जब वलसाड में गणपति की प्रतिमा को ले जाते हुए ट्रैफिक जाम हो गया। इसकी वजह से पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच में विवाद हो गया। इसके बाद डिप्टी एसपी, पुलिस इंस्पेक्टर समेत बड़ी तादाद में पुलिस बल वहां पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए मौके पर बज रहे डीजे का लैपटॉप ले लिया।
पुलिस को दी धार्मिक मामलों से दूर रहने की चेतावनी
Gujrat News : डीजे और लैपटॉप जब्त होने की बात की जानकारी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक भरत पटेल ( BJP MLA Bharat patel ) मौके पर पहुंच गए और पुलिस और विधायक के बीच में काफी ज्यादा कहासुनी हो गई। विधायक ने इस दौरान पुलिस ( Valsad Police ) को भी धमका दिया और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने साफ शब्दों में वलसाड पुलिस को चेतावनी दी कि अगर मैं चाहूं तो किसी भी समय दंगे करवा सकता हूं। साफ है कि उन्होंने अपने हिंदूवादी समर्थकों से पुलिस को दूर रहने की हिदायत दी है।











