Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gujarat News: गुजरात में 600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ मांगी इच्छामृत्यु, जानिए क्या है इसकी वजह

Janjwar Desk
9 May 2022 7:34 AM IST
Gujarat News: गुजरात में 600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ मांगी इच्छामृत्यु, जानिए क्या है इसकी वजह
x

Gujarat News: गुजरात में 600 मुस्लिम मछुआरों ने एक साथ मांगी इच्छामृत्यु, जानिए क्या है इसकी वजह

Gujarat News: पोरबंदर के मुस्लिम समुदाय के मछुआरे इन दिनों अपनी आर्थिक स्थिति से बहुत परेशान हैं। हालत ये हो गई है कि स्थानीय मुस्लिम मछुआरा समुदाय के एक नेता ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अपने और अपने 600 लोगों के लिए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

Gujarat News: पोरबंदर के मुस्लिम समुदाय के मछुआरे इन दिनों अपनी आर्थिक स्थिति से बहुत परेशान हैं। हालत ये हो गई है कि स्थानीय मुस्लिम मछुआरा समुदाय के एक नेता ने गुजरात उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अपने और अपने 600 लोगों के लिए इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। पोरबंदर के अल्लारखा इस्माइलभाई थिम्मर ने अपने समुदाय की बिगड़ती आर्थिक स्थिति से तंग आकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने लोगों के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है। गोसबारा मुस्लिम फिशरमैन सोसाइटी की ओर से दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकार एक विशेष समुदाय के लोगों को सुविधाएं देने ने भेदभाव कर रही है।

'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक पोरबंदर के करीब 600 मछुआरों की ओर से अल्लारखा इस्माइलभाई थिम्मर गुरुवार को गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे और याचिका दाखिल करते हुए अपने सहित करीब 600 लोगों के लिए इच्छामृत्यु की मांग की।

अल्लारखा इस्माइल ने अपनी याचिका में इच्छामृत्यु के लिए बिगड़ते आर्थिक हालात को जिम्मेदार ठहराया। इसके अलावा गोसबारा मुस्लिम फिशरमेन सोसाइटी ने भी एक आवेदन कोर्ट में दायर करते हुए आरोप लगाया है कि गुजरात सरकार समुदाय विशेष के लोगों को सुविधाएं लेने से वंचित कर रही है।" पीड़ितों की याचिका में कहा गया है कि उनका परिवार बीते एक सदी से मछली पकड़ने का काम कर रहा है और इसके लिए राज्य के मत्स्य विभाग से उन्हें बाकायदा लाइसेंस भी मिला हुआ है।

इस्माइल के वकील धर्मेश गुर्जर ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित याचिकाकर्ताओं का सरकार की ओर से राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मामले में गुजरात के राज्यपाल के पास उनकी कई एप्लिकेशन लंबित पड़े हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय मुस्लिम मछुआरा समुदाय के मुताबिक साल 2016 से गोसाबारा बंदरगाह पर मत्य विभाग की ओर से नौकाओं के लंगर डालने पर पाबंदी लगी है, जबकि सभी मछुआरों के पास वैध लाइसेंस भी है, लेकिन उसके बावजूद विभाग उन्हें मछली मारने की इजाजत नहीं दे रहा है। जिसके कारण मछुआरों के सामने भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

वहीं इस्माइल की ओर से इस मामले में आरोप लगाया गया है कि मत्य विभाग के अधिकारी धर्म के आधार पर उनके परिवारों को बिना किसी कारण परेशान कर रहे हैं। इस्माइल ने इसके साथ ही यह भी कहा कि विभाग की ओर से हिंदू मछुआरों को नियमित सुविधाएं दी जाती हैं। जबकि उन्हें मुसलमान होने के कारण मछली मारने की इजाजत नहीं दी जाती है।

इसके साथ हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय हमेशा "देश के प्रति वफादार" रहा है और कभी भी तस्करी जैसी "राष्ट्र विरोधी गतिविधियों" में शामिल नहीं रहा है। इसके साथ ही वो हमेशा "पाकिस्तान और अन्य दुश्मन देशों द्वारा प्रायोजित" अवैध गतिविधियों की जानकारी "सुरक्षा एजेंसियों को देते रहते हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध