Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Gwalior News : महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले कालीचरण को हिंदू महासभा ने किया सम्मानित, कांग्रेस-BJP पर लगाए आरोप

Janjwar Desk
31 Jan 2022 6:34 PM IST
indore News :कालीचरण महाराज ने फिर उगला महात्मा गांधी के खिलाफ जहर, कहा अपने बयान पर कायम हूं, गोडसे को करता हूं सलाम
x

रविवार को इंदौर पहुंचे कालीचरण महाराज ने एक बार फिर महात्मा गांधी के खिलाफ जहर उगलने वाला काम किया। 

Gwalior News : देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया लेकिन हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज सहित पांच कार्यकर्ताओं को गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान दे दिया...

Gwalior News : देश में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया लेकिन हिंदू महासभा ने ग्वालियर में बीते रविवार 31 जनवरी को महात्मा गांधी के हथियारों नाथूराम गोडसे और नारायण राव आप्टे को श्रद्धांजलि दी। महासभा ने इस दिन को 'गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस' के रुप में मनाया। बता दें कि इस अवसर पर हिंदू महासभा ने ग्वालियर के दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी को अपशब्द कहने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज सहित पांच कार्यकर्ताओं को 'गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न' सम्मान दे दिया।

बीजेपी- कांग्रेस पर लगाए आरोप

इस मौके पर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, दोनों ने ही देश की आजादी के लिए बलिदान होने वाले साधु-संतों व क्रांतिकारियों को भुला दिया है। सम्मान देने के बाद डॉ जयवीर भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'हिंदू महासभा ने देश की आजादी के लिए कई बलिदान दिए, लोग भ्रम में नहीं रहे कि चरखे के कारण देश को आजादी मिली।' साथ ही उन्होंने आगे कहा है कि 'आज के दिन दिल्ली के बिड़ला भवन से नाथूराम गोडसे-आप्टे को गिरफ्तार किया था इसलिए आज से हिंदू महासभा 5 लोगों को गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न सम्मान दे रही है। यह सम्मान संत कालीचरण के साथ किशोर माहौर, पवन, आनंद माहौर और नरेश बाथम को दिया गया है।'

कालीचरण जेल में है बंद

डॉ जयवीर ने बताया कि कालीचरण जेल में बंद है इसलिए उन तक यहां सम्मान पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रमोद लोहपात्रे को दिया गया है। जब डॉ भारद्वाज से पूछा गया कि भाजपा इसे गलत तरीके की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रही है तो उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा सरकार हो या कांग्रेस की, दोनों ने ग्वालियर में 750 से ज्यादा साधु-संतों के बलिदान को नहीं बताया। इसी प्रकार देश की आजादी में 7 लाख से ज्यादा लोगों की जानें गई। उनका जिक्र भी नहीं किया गया।'

बीजेपी अध्यक्ष ने रखी अपनी बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महासभा द्वारा कालीचरण और अन्य को 'गोडसे-आप्टे स्मृति भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने के बारे में पूछा गया तो मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 'यह केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार है, जिसने महात्मा गांधी के काम को लोगों तक पहुंचाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा (भारत रत्न भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान) प्रदान करने की प्रक्रिया है। इसे सड़क पर खड़े किसी व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता।' आगे उन्होंने कहा कि 'देश में अभिव्यक्ति की आजादी है।' बता दें कि महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने कालीचरण को 19 जनवरी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है|

Next Story

विविध