Gyanvapi Mosque Survey : अपनी महत्वकांशा पूरी करने के लिए मुझे नीचा दिखाया, पद से हटाए जाने पर बोले अजय मिश्रा
Gyanvapi Mosque Survey : अपनी महत्वकांशा पूरी करने के लिए मुझे नीचा दिखाया, पद से हटाए जाने पर बोले अजय मिश्रा
Gyanvapi Mosque Survey : ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Mosque Survey) स्थित गौरी और अन्य विग्रहों के सर्वे प्रकरण में बीते मंगलवार को अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को उनके पद से हटा दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय मिश्र ने कहा कि मैंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिससे कोर्ट की गोपनीयता भंग हो। उन्होंने कहा कि इस बात का हमेशा कष्ट रहेगा कि विशालजी ने अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ण करने के लिए मुझे नीचा दिखाया है।
विशाल सिंह की शिकायत पर कोर्ट ने दिया आदेश
दरअसल कोर्ट ने यह आदेश स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने आरोप लगाया था की कोर्ट कमिश्नर के रूप में अजय कुमार मिश्रा का रवैया सहयोगात्मक नहीं है, वह अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और निष्पक्षता से नहीं कर रहे है। अजय मिश्र पर यह भी आरोप लगा कि उन्होंने एक वीडियोग्राफर (Gyanvapi Mosque Survey) रखा था जो मीडिया में बयान दे रहा था।
जानकारी लीक होने पर कोर्ट ने दिया ये आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बारे में स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशन सिंह का कहना है कि उन्होंने कोर्ट में स्थिति स्पष्ट करने के लिए आवेदन दिया था। सब बार - बार पूछ रहे थे कि रिपोर्ट कौन देगा। कुछ ऐसी चीजें हो गईं जो नहीं होनी चाहिए थीं। कार्रवाई गोपनीय होनी चाहिए थी। यदि कोई सूचनाएं लीक कर रहा है तो यह गलत है। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अपना आदेश दिया है। उन्होंने कहा मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया है। बस कार्रवाई ठीक ढंग से हो इसलिए ऐसा किया है।
वहीं, वीडियोग्राफर द्वारा सर्वे (Gyanvapi Mosque Survey) का ब्योरा लीक किए जाने के बारे में पूछे जाने पर अजय मिश्र ने कहा कि मैं इस बारे में क्या कर सकता हूं। यदि मैंने किसी पर विश्वास किया और उसने कहीं कुछ कह दिया तो इसके लिए मुझे कैसे जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।
विशाल सिंह पेश करेंगे ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट
जज के आदेशानुसार अब स्पेशल कमिश्नर विशाल सिंह ही 12 मई से 16 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश करेंगे। इसके लिए 20 मई की तिथि तय की गई है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह स्पेशल कमिश्नर विशाल सिंह के निर्देशन में ही कार्य करेंगे, स्वतंत्र रूप से कुछ भी नहीं करेंगे।