Haldwani News : जब हाईवे पर गड्ढों से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री सड़क पर ही धरना देने बैठ गए...
Haldwani News : जब हाईवे पर गड्ढों से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री सड़क पर ही धरना देने बैठ गए (Photo Courtsey : Jansatta)
Haldwani News : उत्तराखंड में सड़कों की स्थिति (Haldwani News) को लेकर विपक्ष लगतार सत्ताधारी बीजेपी सरकार को निशाने पर लेता रहा है। फिलहाल उत्तराखंड में चारधाम यात्रा भी चल रही है और खबरों के मुताबिक खराब सड़कों के कारण हुए हादसों में अब तक 70 से अधिक तीर्थ यात्रियों की जान जा चुकी है।
विपक्ष खराब सड़कों को लेकर सरकार से खासा नाराज है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खराब सड़कों (Haldwani News) को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं वे खराब सड़क और गड्ढों से नाराज होकर हल्द्वानी में हाईवे पर बीच रास्ते में ही धरना पर बैठ गए।
दरअसल हुआ यूं कि पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड से लाल कुआं वाले रास्ते पर (Haldwani News) जा रहे थे इस रास्ते में सड़क पर कई गड्ढे थे। इससे नाराज होकर उन्होंने बीच में ही अपना काफिला रुकवा दिया और सड़क के बीचो-बीच धरने पर बैठ गए। इस दौरान हरीश रावत ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 जुलाई तक सड़क की स्थिति ठीक नहीं हुई और गड्ढे नहीं भरे गए, तो वह पूरे 1 दिन तक चिलचिलाती धूप में बैठकर धरना देंगे।
हरीश रावत ने कहा कि सड़क पर गड्ढे होने (Haldwani News) के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है और सरकार को उन्हें इस परेशानी से निजात दिलाना चाहिए। हरीश रावत ने आगे कहा कि यह नेशनल हाईवे है और जब हम इस पर धरना देंगे तो रास्ता बंद होगा और अगर हमें उस दौरान सरकार जेल में भेजती है तो हम जेल भी जाएंगे, लेकिन हम इस मुद्दे को उठाते रहेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों चारधाम यात्रा भी चल रही है और मौसम भी चुनौती भरा है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार चारधाम और हेमकुंड साहिब में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं। 10 लाख 26 हजार श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन किए हैं। यह आंकड़े 25 मई तक के हैं।
वहीं चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत चारधाम यात्रा के दौरान हो गई है। प्रशासन ने चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का भी इंतजाम किया है और जिसको भी दिक्कत हो रही है और प्रशासन (Haldwani News) की ओर से उनका चेकअप किया जा रहा है। लेकिन मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है।