निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचीं कुमारी शैलजा पर हमला, पार्षद समेत कई BJP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
बल्लभगढ़। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की मृतका निकिता तोमर के परिजनों से मिलने के बाद वापस लौटते हुए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर कथित हमला किया गया। इसको लेकर फरीदाबाद के गांव तिलपत निवासी अशोक रावल ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में वार्ड नंबर तीन से पार्षद जयवीर खटाना और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। थाना मुजेसर पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 34, 506 और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया किया है।
पुलिस को दी शिकायत में रावल ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को निकिता तोमर के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंची थीं। वहां पर वार्ड नंबर तीन से पार्षद जयवीर खटाना और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने वहां पर उनके साथ और कुमारी शैलजा के साथ बदतमीजी करना शुरु कर दिया। किसी तरह वहां से शैलजा निकल पाई। लेकिन तकरीबन सौ कदम के बाद जयवीर खटाना और उनके साथ मौजूद असमाजिक तत्वों ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और कुमारी शैलजा का रास्ता रोक लिया।
शिकायत के मुताबिक, जयवीर खटाना ने अपने साथियों के साथ मुझे (अशोक रावल) और कुमारी शैलजा को जातिसूचक शब्द बोलना शुरु कर दिया। जयवीर खटाना और उसके साथ मौजूद लोगों ने मिलकर सबके साथ अमानवीय बर्ताव किया और जान से मारने की धमकी दी।
'पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के कारण हम किसी तरह से विवेक बंसल, कुमारी शैलजा के साथ वहां से निकल सके और बड़ी मुश्किल से हमारी जान बच सकी। उस समय विधायक नीरज शर्मा कुमारी शैलजा के साथ गाड़ी में मौजूद थे।' उन्होंने शिकायत में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
हरियाणा कांग्रेस इस मामले पर ट्वीट किया है, 'बल्लभगढ़ में मृतक निकिता तोमर के घर शोक व्यक्त करने गए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा जी की गाड़ियों पर हमला करवाकर भाजपा ने ओछी मानसिकता दिखाई है। कांग्रेसजनों पर हमले और नारेबाजी से भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाना चाहती है।'
बल्लभगढ़ में मृतक निकिता तोमर के घर शोक व्यक्त करने गए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री @VivekBansal72 जी एवं प्रदेश अध्यक्ष @kumari_selja जी की गाड़ियों पर हमला करवाकर भाजपा ने ओछी मानसिकता दिखाई है।
— Haryana Congress (@INCHaryana) October 29, 2020
कांग्रेसजनों पर हमले और नारेबाजी से भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। pic.twitter.com/fnPkZcvKKg
वहीं कुमारी शैलजा ने भी ट्वीट कर कहा, 'भाजपा की असलियत लोगों के सामने आने लगी है, जिसकी बौखलाहट में ये लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं। लेकिन कांग्रेसजन ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं और इस बेटी के इंसाफ के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।'
भाजपा की असलियत लोगों के सामने आने लगी है, जिसकी बौखलाहट में ये लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं। लेकिन कांग्रेसजन ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं और इस बेटी के इंसाफ के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। #भाजपा_की__गुंडागर्दी https://t.co/95qlvTTNqa
— Kumari Selja (@kumari_selja) October 30, 2020