Begin typing your search above and press return to search.
हरियाणा

मजदूर अधिकार कार्यकर्ता शिव कुमार को सोनीपत कोर्ट से मिली जमानत

Janjwar Desk
4 March 2021 6:58 PM IST
मजदूर अधिकार कार्यकर्ता शिव कुमार को सोनीपत कोर्ट से मिली जमानत
x
इससे पहले पुलिस हिरासत में शिव कुमार को भी प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई थी। मेडिकल परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई थी कि पुलिस कस्टडी में शिव कुमार को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था।

सोनपत। लेबर राइट एक्टिविस्ट शिव कुमार को सोनीपत कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज सभी 3 मामलों में जमानत दी है। शिव कुमार के वकील ने इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले शिव कुमार की साथी और मजदूर अधिकार संगठन की अध्यक्ष नवदीप कौर को धमकी से जुड़े दो मामलों में जमानत मिल चुकी है। ये केस 28 दिसंबर और 12 जनवरी से संबंधित हैं।

बता दें कि इससे पहले 26 फरवरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दलित मजदूर कार्यकर्ता नवदीप कौर को उनके तीसरे केस में जमानत दे दी थी और इसके बाद उन्हें करनाल जेल से रिहा कर दिया गया था।

इससे पहले पुलिस हिरासत में शिव कुमार को भी प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई थी। मेडिकल परीक्षण में इस बात की पुष्टि हुई थी कि पुलिस कस्टडी में शिव कुमार को बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया था।

इस मेडिकल रिपोर्ट को पंजाब गर्वंमेंट मेडिकल कॉलेज ने 24 फरवरी को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सबमिट कर दिया गया था। शिवक कुमार की मेडिकल रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कई निशान और दो फ्रेक्चर होने का जिक्र था।

24 वर्षीय श्रम अधिकार एक्टिविस्ट शिव कुमार को हरियाणा पुलिस ने 16 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था। शिव कुमार की गिरफ्तारी नवदीप कौर की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद हुई थी।

Next Story

विविध