Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jharkhand Top news : JSSC—CGL पेपरलीक मामले में आज हुई सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने लगाये हेमंत सरकार पर बड़े आरोप

Janjwar Desk
22 Jan 2025 9:39 PM IST
Jharkhand Top news : JSSC—CGL पेपरलीक मामले में आज हुई सुनवाई, बाबूलाल मरांडी ने लगाये हेमंत सरकार पर बड़े आरोप
x

Jharkhand top 10 news

JSSC-CGL पेपरलीक मामले में आया आज हुई सुनवाई, अब रिजल्ट के लिए 26 मार्च तक करना होगा इंतजार

जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपरलीक मामले में आज 22 जनवरी को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, जिसमें सरकार के वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा है। सरकारी वकील को मोहलत देते हुए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 26 मार्च निर्धारित की है। सरकार की ओर से झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सीआईडी फिलहाल शिकायतों की जांच कर रही है इसलिए जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए 4 सप्ताह का समय चाहिए।

JLKM विधायक जयराम महतो ने डुमरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन

डुमरी में आज बुधवार 22 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा केबी हाई स्कूल ग्राउंड डुमरी में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक जयराम महतो द्वारा फीता काटकर किया गया। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं सुविधाओं को प्रदान करने के लिए अलग अलग शिविर लगाए गए थे।

रांची में माता-पिता ने पढ़ने के लिए डांटा तो कॉलेज छात्रा ने धुर्वा डैम में कूदकर दे दी जान

झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के धुर्वा डैम से पुलिस ने एक छात्रा का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान हटिया निवासी एनी अनुष्का के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक ऐनी अनुष्का का पढ़ने में मन नहीं लगता था, तो परिजनों ने उसे फटकार दिया। डांट से गुस्साने के बाद वह 16 जनवरी को घर छोड़कर चली गयी। 2 दिन पहले अनुष्का का कॉलेज का बैग धुर्वा क्षेत्र से बरामद हुआ। माना जा रहा है कि जिस दिन वह घर छोड़कर गयी थी, उसी दिन उसने आत्महत्या कर ली होगी। ऐनी के परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना जगन्नाथपुर पुलिस को 16 जनवरी को लिखित रूप में दी थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड में कमीशनखोरी की जड़ें हो रही हैं मजबूत, हेमंत सोरेन सरकार पर हुए हमलावर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि हेमंत सोरेन की सरकार में झारखंड में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें मजबूत होती जा रही हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, और लिखा है, 'जामा विधानसभा क्षेत्र के नोनीहाट स्थित सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं से साइकिल वितरण के दौरान शिक्षक प्रति साइकिल 400 रुपये वसूल रहे हैं। झामुमो सरकार में कमीशनखोरी और वसूली की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सरकारी दफ्तरों वाली भ्रष्ट संस्कृति अब शिक्षा के मंदिर तक पहुंच चुकी है।'

आज झारखंड में गुमला रहा सर्वाधिक ठंडा स्थान, न्यूनतम तापमान पहुंचा 6.3 डिग्री

झारखंड में सबसे ठंडी जगह आज 22 जनवरी को गुमला रहा। राजधानी रांची में कांके से ज्यादा ठंड नामकुम में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने वेदर रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान गुमला का न्यूनतम तापमान झारखंड में सबसे कम 6.3 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। सरायकेला-खरसावां का उच्चतम तापमान 32.9 डिग्री हो गया है, जो झारखंड में सबसे ज्यादा है। वहीं दृश्यता यानी विजिबिलिटी के मामले में काफी सुधार हुआ है, रांची की विजिबिलिटी आज 2000 मीटर रही।

झारखंड के छोटे से गांव से निकलकर 5 आदिवासी बेटियों ने बनायी इंटरनेशनल पहचान, इंडिया की अंडर-17 फुटबाल टीम में हुआ चयन

झारखंड के गुमला जिले की 3 आदिवासी बेटियां गुमला के छोटे गांव से निकलकर अब इंटरनेशनल पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं।आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र गुमला की खिलाड़ी एलिजाबेथ लकड़ा, अनीता डुंगडुंग और सूरजमुनी कुमारी का चयन इंडिया की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम के लिए हो गया है। कोच वीणा लकड़ा कहती हैं, बेंगलुरु में देश के सभी राज्यों से 60 खिलाड़ी जुटीं थीं, इसमें झारखंड से 8 खिलाड़ी थे। झारखंड की 5 खिलाड़ियों का चयन अंडर-17 इंडिया टीम के लिए हुआ है, जिसमें गुमला से 3, रांची और हजारीबाग जिले से एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

जमशेदपुर में आयोजित ऐतिहासिक टुसू मेले में उमड़ी भारी भीड़, टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच बने आकर्षण का केंद्र

जमशेदपुर में बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झारखंडवासी एकता मंच की ओर से विशाल टुसू मेले का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में जनता शामिल हुई। इस दौरान आयोजित टुसू, चौड़ल और बूढ़ी गाड़ी नाच का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में शामिल मशहूर झूमर गायक रंजीत महतो और ओडिशा की लिपनी महतो ने नृत्य टीम के साथ कई गीत गाकर समां बांध दिया। इसमें राज्य के कई राजनीतिक हस्तियां भी शामिल हुईं।

झारखंड के 8 आईपीएस अधिकारियों को मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग करेगा सम्मानित

झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने वाले 8 आईपीएस अधिकारियों को मतदाता दिवस पर चुनाव आयोग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले अधिकारियों को इस बात के लिए पुरस्कृत किया जायेगा कि उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान बेहतरीन सुरक्षा प्रणाली तैयार की थी, जिसके बल पर बिना किसी हिंसा के झारखंड जैसे नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड में लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न करवाया गया।

पीएम केयर फंड और इलेक्टोरल बॉन्ड पर JMM ने मांगा भाजपा से जवाब, अब तक नेता प्रतिपक्ष न चुन पाने के लिए भी घेरा

झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बीजेपी द्वारा घोटाले के आरोप लगाये जाने के जवाब में सत्ताधारी पार्टी ने पीएम केयर्स फंड और इलेक्टोरल बांड का हिसाब मांगा है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हमारी ही सरकार के एक विभाग ने कोरोना काल में हुए खर्च का मिलान करने का फैसला लिया है। हेमंत सोरेन की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ एक एक पैसे का हिसाब देगी, लेकिन उसी समय में केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष के होते हुए पीएम केयर फंड के नाम से नया ट्रस्ट बनाया था, इसे ऑडिट के प्रावधानों से अलग रखा गया है। पीएम केयर फंड में कितनी राशि मिली और उसका खर्च कहां कहां हुआ, इसका हिसाब भाजपा के सांसदों को संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मांगना चाहिए।

धनबाद में 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, किराए के मकान से चला रहे थे ठगी का धंधा

धनबाद पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, ये लोग किराए के मकान में रहकर ठगी का धंधा चला रहे थे। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा फाटक स्थित नंदलोक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 से गिरफ्तार हुए सभी छह अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के विरुद्ध तेलंगाना एवं राजस्थान में साइबर फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज है।

Next Story