Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Hemant Soren News : विधायकों को लेकर हेमंत सोरेन हुए रांची से रायपुर रवाना, सरकार बचाने की आखिरी कोशिश में झामुमो-कांग्रेस

Janjwar Desk
30 Aug 2022 6:26 PM IST
Hemant Soren News: विधायकों को लेकर हेमंत सोरेन हुए रांची से रायपुर रवाना, झारखंड में सरकार बचाने की आखिरी कोशिश में झामुमो-कांग्रेस
x

Hemant Soren News: विधायकों को लेकर हेमंत सोरेन हुए रांची से रायपुर रवाना, झारखंड में सरकार बचाने की आखिरी कोशिश में झामुमो-कांग्रेस

Hemant Soren News: आज मंगलवार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन के विधायकों को साथ लेकर रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम आवास से हेमंत सोरेन विधायकों को 2 बसों में लेकर एयरपोर्ट पहुंचे।

Hemant Soren News: आज मंगलवार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन के विधायकों को साथ लेकर रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम आवास से हेमंत सोरेन विधायकों को 2 बसों में लेकर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से सभी विधायक रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि सीएम रायपुर नहीं गए हैं। वे विधायकों के साथ सिर्फ एयरपोर्ट तक आए थे।

रांची एयरपोर्ट पहुँचने के दौरान दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, 'हम हर मुश्किल का सामना करेंगे। कोई अप्रत्याशित घटना नहीं घटने वाली है। हम हर चीज हर स्थिति के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा फिलहाल स्थिति हमारे नियंत्रण में है। मैं आपको बता दूंगा कि क्या मैं भी विधायकों के साथ जाऊंगा।'

सूत्रों की माने तो विधायक दो बसों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से रांची हवाईअड्डे की ओर निकलते हुए दिखाई दिये, जहां उनके लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एक बस में सोरेन खुद नजर आये।

एक मीडिया आउटलेट्स के हवाले से कांग्रेस विधायक ने नाम न खोलने की शर्त पर कहा कि, विधायकों को गैर-भाजपा सरकार वाले राज्य छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित किया जा सकता है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने भी कहा कि विधायकों के लिए रायपुर के लिए एक उड़ान बुक की गई है।

इधर, सोरेन की झामुमो का मानना है कि भाजपा 'महाराष्ट्र की तरह' सरकार को गिराने के लिए उसके और कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का प्रयास कर सकती है। जिसके चलते विधायकों को 'सुरक्षित स्थान' में रखने की आवश्यकता है। मामले में सोरेन को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्य के राज्यपाल रमेश बैस को अपना फैसला भेज दिया है।

हालांकि, निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री को विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने की सिफारिश की है। तब से राजभवन ने इस मामले में कुछ भी घोषणा नहीं की है।

Next Story

विविध