हुबली में कॉलेज बंद तो शिवमोगा PFI ने छेड़ा पोस्टवार, तनाव के बीच प्रबंधन ने उठाया ये कदम
Hijab controversy Karnataka : कर्नाटक में हिजाब विवाद ( Hijab Controversy ) थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकोर्ट के आदेश को बावजूद छात्राएं हिजाब पहनकर क्लास में शामिल होने की जिद पर अड़ी हुई हैं तो कॉलेज प्रशासन भी कॉमन ड्रेस कोड के नाम पर पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस मुद्दे पर तकरार इतना बढ़ गया है कि हुबली में लिंगराज अंगाड़ी एसजेएमवी महिला कॉलेज प्रबंधन को वर्किंग डे होने के बाद अवकाश घोषित करने का फैसला लेना पड़ा।
हमने केवल हाईकोर्ट के आदेश पर अमल किया
कॉलेज में अवकाश घोषित करने के अपने फैसले को लेकर कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हमने हाईकोर्ट ( Karnataka High Court ) के अंतरिम आदेश का पालन किया है। हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि छात्रों को ड्रेस कोड का पालन करना होगा। लेकिन कुछ छात्रों ने कहा कि वे हिजाब के बिना नहीं आएंगे। इसलिए हमने छुट्टी घोषित कर दी है।
बिना हिजाब के पढ़ाई को तैयार नहीं छात्राएं
वहीं छात्राओं का कहना है कि हम क्लास अटेंड करने आए थे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने हमें एंट्री गेट पर बुर्का और हिजाब हटाकर प्रवेश करने को कहा है। हम बुर्का हटाने को तैयार थे, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगे।
पीएफआई का पोस्टर वार
वहीं, इस मामले में बुधवार को शिवमोग्गा शहर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI ) ने नया मोर्चा खोल दिया है। पीएफआई ने मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल के प्रवेश द्वार पर एक पोस्टर लगा दिया। पोस्टर के जरिए पीएफआई ने सभी से हिजाब पहनकर गणतंत्र को बचाने की अपील की है। हालांकि, पोस्टर को बाद में प्रशासन ने हटा दिया है।
हाईकोर्ट में ढ़ाई बजे होगी सुनवाई
Hijab controversy Karnataka : दूसरी तरफ आज कर्नाटक हाईकोर्ट ( Karnataka High Court ) में इस मुद्दे पर फिर बहस होनी है। सोमवार और मंगलवार की बहस में इस मुद्दे पर अदालत अंतिम फैसले तक नहीं पहुंच सकी। तीन जजों बेंच ढ़ाई बजे इस मुद्दे पर सुनवाई करेगी।