Hisar Crime News : पतंजलि योग ग्राम में उपचार के नाम पर युवक से की गई 60 हजार की ठगी
पतंजलि योग ग्राम में उपचार के नाम पर युवक से की गई 60 हजार की ठगी
Hisar Crime News : हरियाणा (Harayana) के हिसार (Hisar) जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है| हरियाणा के हिसार जिले में एक ठगी (Hisar Crime news) का मामला सामने आया है| जिले हिसार के बास गांव के एक युवक से 60 हजार की ठगी की गई है| यह युवक बास गांव का निवासी है| इस युवक का नाम अमित बताया गया है| बता दें कि अमित के साथ यह ठगी पतंजलि आरोग्य केंद्र में इलाज करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर हुई है|
यह है पूरा मामला
दरअसल हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले के गांव बास के निवासी अमित ने गूगल पर पतंजलि आरोग्य केंद्र का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया| जिसके बाद उसे आगे की प्रक्रिया करने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहा गया| जिसके बाद अमित को उपचार के लिए पतंजलि खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया| इसके बाद अमित ने ने उनके बताए अनुसार खाते में पैसे ट्रांसफर किए| फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है कि ट्रांसफर किए गए पैसे पतंजलि के खाते में गए हैं या किसी ने जाली नंबर में ट्रांसफर करवाए हैं| बता दें कि अपने मामा-मामी का इलाज करवाने के लिए अमित ने यह पैसे खाते में ट्रांसफर किए थे।
इलाज के लिए की थी ऑनलाइन बुकिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित युवक अमित ने बताया कि वह अपने मामा-मामी के इलाज के लिए पतंजलि योगपीठ संत्रिशा ब्रांच में गए थे। जहां पर उनको बताया गया कि यहां पर इलाज करवाने के लिए पहले ऑनलाइन बुकिंग करवानी पड़ती है। जिसके बाद अमित ने गूगल पर 29 दिसंबर को इस बारे में सर्च किया तो एक साइट से पतंजलि का एक फोन नंबर मिला। जिसके बाद अमित ने इस मिले नंबर पर फोन किया| फोन करने पर उनको बताया गया कि 30 हजार रुपए प्रति मेंबर के हिसाब से बैंक खाते में रकम जमा करवानी होगी। जिसके बाद अमित के ने उसके अनुसार बताए खाते में 30 दिसंबर को 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ऐसे चला ठगी का पता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसर यह बताए गए पैसे केवल 10 दिन के इलाज खर्च के बताए गए थे। जिसके बाद पैसे जमा करवाने के बाद अमित से और 22500 रुपए की मांग की गई और खाते में जमा करवाने के लिए कहा गया। इन बात पर जब अमित ने पहले से जमा करवाए हुए 60 हजार रुपए वापस मांगे तो अमित को ठगों ने पैसे वापस देने से साफ मना कर दिया गया। मीडिया में छपी खबर के अनुसार उसके साथ यह धोखाधड़ी पतंजलि के जिस व्यक्ति ने यह ठगी की है, उसने अमित को अपना नाम राजीव बताया था| अमित ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की है जिसके बाद अभी पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है|