Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टेबाजी ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ जीतते ही बौराया शख्स, दारू पीकर पुलिस की वर्दी उतरवाने की देने लगा धमकी

Janjwar Desk
3 Feb 2023 1:55 PM GMT
हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टेबाजी ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ जीतते ही बौराया शख्स, दारू पीकर पुलिस की वर्दी उतरवाने की देने लगा धमकी
x

हरिद्वार में ऑनलाइन सट्टेबाजी ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ जीतते ही बौराया शख्स, दारू पीकर पुलिस की वर्दी उतरवाने की देने लगा धमकी

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना भाई बताते हुए महेश पुलिसकर्मियों को ही उनकी वर्दियां उतरवाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने भी पहले उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं माना तो पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई...

Haridwar news : पैसा कमाना तो हर कोई चाहता है, लेकिन पैसे को हजम करने की तहजीब लोगों को कम ही होती है। और पैसा ही अगर अचानक छप्पर फाड़कर इतना आ जाए कि जिसकी आशा ही न की हो तो ऐसे में आदमी का आपे से बाहर होकर बौरा जाना भी स्वाभाविक है। कुछ ऐसा ही हरिद्वार जिले के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में इस आदमी के साथ हुआ जब वह ऑनलाइन सट्टेबाजी के खेल में ड्रीम इलेवन पर एक करोड़ रुपए जीत गया। जीत के जश्न में इस आदमी ने शराब पीकर न केवल जमकर हंगामा किया, बल्कि इसके उत्पात को रोकने आई पुलिस को भी यह उसकी वर्दियां उतरवाने की धमकी देने लगा।

जानकारी के मुताबिक थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत महेश सिंह धामी निवासी डिफेंस कॉलोनी नवोदय नगर रोशनाबाद को ऑनलाइन सट्टे का शौक था। इसी शौक के चलते उसने ड्रीम इलेवन ऐप पर अपनी टीम बनाकर गेम खेलना शुरू किया था। देखते ही देखते महेश इस खेल में एक करोड़ से अधिक रुपए जीत गया। जीत की रकम का बड़ा हिस्सा जो लाखों रूपये में था, अपने बैंक खाते में आते ही महेश ने खुशी का जश्न मनाते हुए जमकर शराब पीकर पूरे मुहल्ले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

पूरी कॉलोनी में हंगामा कर रहे महेश को लोगों काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन नए नए पैसे की गर्मी उस पर ऐसी चढ़ी थी कि वह किसी की कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हुआ। थक-हार कर लोगों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी।

हंगामे की सूचना मिलने के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो महेश ने पुलिस को ही धमकाना शुरू कर दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना भाई बताते हुए महेश पुलिसकर्मियों को ही उनकी वर्दियां उतरवाने की धमकी देने लगा। पुलिस ने भी पहले उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं माना तो पुलिस उसे हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। जहां महेश चंद्र धामी का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया।

Next Story

विविध