Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

India Imposes Penalty in Rafale Deal: ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने पर France की कंपनी पर लगा भारी जुर्माना, ये है पूरा मामला

Janjwar Desk
22 Dec 2021 9:31 AM GMT
India Imposes Penalty in Rafale Deal
x

प्रतीकात्मक फोटो

India Imposes Penalty in Rafale Deal: राफेल सौदे के तहत ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने के चलते रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस की एमबीडीए कंपनी पर करीब एक मिलियन यूरो की पेनाल्टी लगाई है.

India Imposes Penalty in Rafale Deal: राफेल सौदे के तहत ऑफसेट क्लॉज पूरा ना करने के चलते रक्षा मंत्रालय ने फ्रांस की MBDA (एमबीडीए) (Arms manufacturers company) कंपनी पर करीब एक मिलियन यूरो की पेनाल्टी लगाई है. करार के तहत कुल 59 हजार करोड़ की डील का 50 प्रतिशत यानी करीब 30 हजार करोड़ का ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया था. ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट राफेल बनाने वाली कंपनी, दसॉल्ट (French company Dassault Aviation) और जिन्होंने मिसाइल और हथियार मुहैया कराए थे, उनके साथ किया गया था.

MBDA पर जुर्माना लगाया गया

मिसाइल-निर्माता MBDA पर जुर्माना लगाया गया है, जो दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल जेट के लिए हथियार पैकेज डील प्रदाता है. भारत ने दसॉल्ट एविएशन के साथ ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट (Offsets Contract) किया था. इसके साथ ही MBDA के साथ भी एक छोटा कॉन्टैक्ट साइन किया गया. जिसके तहत कॉन्ट्रैक्ट के 50% (लगभग 30,000 करोड़ रुपये) को भारत में ऑफसेट या दोबारा निवेश के तौर इस्तेमाल करने की जरूरत थी. हालांकि कितने का जुर्माना लगाया गया है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.

क्या है ऑफसेट पॉलिसी

रक्षा उपकरणों की खरीद से जुड़ी ऑफसेट पॉलिसी (Offset Policy) काफी अहम मानी जाती है. इसके तहत रक्षा उपकरण बनाने वाली विदेशी कंपनियों को 300 करोड़ रुपये से अधिक की डील होने पर उसकी कुछ वैल्यू यानी न्यूनतम 30% भारत में खर्च करना अनिवार्य होता है. ये खर्च टूल्स की खरीद, तकनीक के ट्रांसफर या फिर अनुसंधान और विकास (R&D) इकाइयों की स्थापना करके किया जा सकता है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध