Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Indore Crime News : टीचर से गैंगरेप करने वाले पति का एक और चेहरा आया सामने, पोर्न एडिक्टेड और विदेशी लड़कियों का है शौकीन

Janjwar Desk
21 Jan 2022 3:17 PM GMT
Indore Crime News : टीचर से गैंगरेप करने वाले पति का एक और चेहरा आया सामने, पोर्न एडिक्टेड और विदेशी लड़कियों का है शौकीन
x

टीचर से गैंगरेप करने वाले पति का एक और चेहरा आया सामने

Indore Crime News : इंदौर में टीचर पत्नी से गैंगरेप कराने वाला बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट से भी जुड़ा था। राजेश अपने दोस्त से शहर के तीन बड़े होटल में आने वाले फॉरेन एस्कॉर्ट के ट्रैवल टिकट बुक कराता था...

Indore Crime News : इंदौर में टीचर पत्नी से गैंगरेप कराने वाला बिल्डर राजेश विश्वकर्मा सेक्स रैकेट से भी जुड़ा था। राजेश अपने दोस्त से शहर के तीन बड़े होटल में आने वाले फॉरेन एस्कॉर्ट के ट्रैवल टिकट बुक कराता था। बिल्डर एस्कॉर्ट की लड़कियों को अपने फार्म हाउस पर भी ठहराता था। बता दें कि क्षिप्रा पुलिस को इसके सबूत गैंगरेप मामले की जांच के दौरान मिले हैं। साथ ही यह भी पता चला है कि विदेश की लड़कियां राजेश की कमजोरी थी। बिल्डर आरोपी पोर्न एडिक्ट भी था। बताया जा रहा है कि फॉरेन गर्ल्स को रिझाने और पोर्न मूवी की तरह रिलेशन बनाने के लिए उत्सुक रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी कहीं बाहर घूमने जाता तो ऐसे होटल में ठहरता, जहां विदेशी लड़कियों का आना-जाना ज्यादा हो। बिल्डर दुबई और बैंकॉक भी घूम आया था।

आरोपी ने डिलीट किया सारा डेटा

क्षिप्रा पुलिस के अनुसार इस मामले के आरोपी राजेश को बचाने के लिए उसके दो मास्टरमांइड दोस्तों ने काम किया है। एक अभी भी बाहर से उसकी मदद कर रहा है। वह ट्रैवल्स का काम करता है। दूसरा IT एक्सपर्ट है। उसने राजेश के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर दिया। पुलिस अब डाटा निकालने के लिए लैब और IT एक्सपर्ट की मदद ले रही है।

होटल में करते थे रूम बुक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश के इंदौर के कुछ होटल में सीधे कमरे बुक होते थे। तीन होटलों में उसका ज्यादा आना-जाना था। साथ ही वह साल में एक से दो बार गोवा और जयपुर का टूर बनाता था। पता चला है कि यहां भी होटलों में उसके रूम बुक होते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी बिल्डर ऐसे होटलों में ठहरता था, जहां पब के साथ बार भी होता था।

आरोपी के दोस्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैंगरेप में एक आरोपी विवेक IT एक्सपर्ट है। उसी ने राजेश के मोबाइल और दूसरे गैजेट्स से सारे सबूत मिटा दिए। विवेक पत्नी से तलाक ले चुका है। साथ ही इस बात का भी खुलाशा हुआ है कि उसे भी अय्याशी का शौक था। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार राजेश के साथ वह सबसे ज्यादा फार्म हाउस पर समय बिताता था। दूसरा ट्रैवल एजेंट दोस्त है। ये होटल में एयर टिकट बुक कराने से लेकर होटल में कमरों तक का इंतजाम कराता था। राजेश कौन से शहर में कब, कहां और किस होटल में ठहर चुका है या ठहरेगा, सारी जानकारी रखता था।

Next Story

विविध