Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी के सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

Janjwar Desk
2 Dec 2020 6:11 PM IST
इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी के सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
x
वर्तिका सिंह ने कहा कि 'मैं माननीय स्मृति ईरानी जी को खुली चुनौती देती हूं कि वो अपना, अपने निजी सचिव विजय गुप्ता और मेरा नारको और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएं ताकि सच दुनिया के सामने आ सके और इस भ्रष्टाचार में शामिल सभी चेहरे बेनकाब हो....

नई दिल्ली। इंटरनेशनल शूटिंग में देश का नाम रोशन करने वाली वर्तिका सिंह सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्तिका का दावा है कि केंद्रीय महिला आोयग में उसे सदस्य बनाने के लिए उनके सचिव ने रूपयों की मांग की। वर्तिका ने यह भी कहा है कि उनके पास सचिव व अन्य लोगों की रिकॉर्डिंग है जिसे वह जल्द ही मीडिया के सामने पेश करेंगी। फिलहाल वर्तिका ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में की शिकायत की है।

वर्तिका ने शनिवार 28 नवंबर की रात इस प्रकरण को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि 'मैं माननीय स्मृति ईरानी जी को खुली चुनौती देती हूं कि वो अपना, अपने निजी सचिव विजय गुप्ता और मेरा नारको और लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाएं ताकि सच दुनिया के सामने आ सके और इस भ्रष्टाचार में शामिल सभी चेहरे बेनकाब हो।'

इस ट्वीट में वर्तिका का एक वीडियो भी संलग्न है जिसमें वह कह रही हैं कि, स्मृति ईरानी से हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध करती हूं कि वो अपना नारको टेस्ट कराएं और चुनौती देती हूं कि स्मृति ईरानी स्वयं और अपने निजी सचिव का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराएं।

वीडियो में वर्तिका यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि 'मैं चाहती हूं कि स्वयं मेरा भी नारको टेस्ट हो ताकि देश के सामने यह सच्चाई आए कि मुझे केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य बनाने के लिए पैसे की मांग की गई है, क्योंकि यह लड़ाई सिर्फ मेरे स्वाभिमान की नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं व लड़कियों के स्वाभिमान की है। मैं चाहती हूं कि यह सच्चाई देश के सामने आनी चाहिए। यह लड़ाई खत्म नहीं होगी। सत्यमेव जयते।' वर्तिका का कहना है कि उसके पास केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव के रिश्वत मांगने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। उसने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट को पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की मांग की है।

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जी के निजी सचिव विजय गुप्ता की भ्रष्टाचार की पोल खोलने पर उलटा मेरे उपर एफआईआर दर्ज कर दी गई व मेरे घर पर पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा कि आपको संगीन आरोप में जेल भेज देंगे, मेरी जान को खतरा है क्या आप सभी साथ हैं?'

एक नए ट्वीट में वीडियो पोस्ट करते हुए वर्तिका ने लिखा, 'सच है कि इस देश में लड़की होना ही गुनाह है मुझे लगता है कि मुझे अब मर जाना चाहिए.. मेरे व मेरे परिवार वालों को जान का खतरा है। सच्चाई के लिए अकेली लड़ रही हूँ।'


Next Story

विविध