Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jahangirpuri Violence: फायरिंग के आरोपी सोनू चिकना को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Janjwar Desk
20 April 2022 12:14 AM IST
Jahangirpuri Violence: फायरिंग के आरोपी सोनू चिकना को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
x
Jahangirpuri Violence: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में रोहिणी कोर्ट (Rohini Court ) ने सोनू उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस नाम के आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Jahangirpuri Violence: दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में रोहिणी कोर्ट (Rohini Court ) ने सोनू उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस नाम के आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह जानकारी न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने दी है. सोनू नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जिसने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चलाई थीं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में लोकल इनपुट से कई जानकारियां मिली और इसमें मामले में वीडियो फुटेज से मिलान करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया.

पुलिस के मुताबिक, हिंसा के दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इतना ही नहीं, हिंसा में कई पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए थे. इसमें हिंसा मामले में अब तक दो समुदायों के 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें दो किशोर भी शामिल हैं. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मिसाल पेश करने का निर्देश दिया ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. वहीं, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने सोमवार को बताया था कि हिंसा मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है और इसके लिए 14 टीमें बनाई गई हैं.

पुलिस के अनुसार, वह 200 से अधिक वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं ताकि उन लोगों की पहचान की जा सके जो हिंसा के पीछे थे. वहीं हालात को देखते हुए चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं. अधिकारी ने बताया कि कुल 80आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया था. हालांकि यहां हालात तेजी से सामान्‍य हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा था कि क्षेत्र में तैनाती के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, जहांगीरपुरी सहित संवेदनशील इलाकों में यह कवायद जारी रहेगी. इलाके की कड़ी निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है और राष्ट्रीय राजधानी के अशांत उत्तर-पश्चिम इलाके में सड़कों पर पुलिस की गश्ती जारी है.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध