Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jahangirpuri violence: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अबतक 28 अरेस्ट हुए, जानें क्या हुआ?

Janjwar Desk
28 April 2022 10:35 AM IST
Jahangirpuri violence: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अबतक 28 अरेस्ट हुए, जानें क्या हुआ?
x

Jahangirpuri violence: क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अबतक 28 अरेस्ट हुए, जानें क्या हुआ?

Jahangirpuri violence: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके के कुशल चौक पर 16 अप्रैल को हुई हिंसा के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Jahangirpuri violence: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके के कुशल चौक पर 16 अप्रैल को हुई हिंसा के सिलसिले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस (Police) ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग चचेरे भाई हैं। इसी के साथ हिंसा मामले में पुलिस के द्वारा दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, जहांगीरपुरी हिंसा के सिलसिले में जफर और बाबुद्दीन के रूप में पहचाने गए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर हिंसा फैलाने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने धार्मिक जुलूसों के दौरान हिंसा को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


अब तक 28 गिरफ्तार

पुलिस ने कुल 28 लोगों को हिंसा में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि जफर और बाबुद्दीन 40 वर्षीय मोहम्मद अंसार को जानते हैं जो इस मामले में मुख्य आरोपी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने शोभा यात्रा पर कांच की बोतलों से हमला किया था और उनके पास तलवारें भी थीं।

बता दें कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में एक हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें हुईं थी। इस झड़प के दौरान आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story