JDU MLA Joins BJP: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU विधायक ने थामा BJP का दामन, पार्टी को लगा तगड़ा झटका
JDU MLA Joins BJP: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU विधायक ने थामा BJP का दामन, पार्टी को लगा तगड़ा झटका
JDU MLA Joins BJP: हाल ही में बिहार की राजनीति बदल गई थी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने BJP के साथ गठबंधन तोड़कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बना ली थी जिसके बाद भाजपा ने बैठक कर नीतीश के ख़िलाफ़ राजनीतिक चाल चलने की प्लानिंग की जो अब सफल होते दिख रही है. आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में JDU के एक मात्र विधायक ने BJP की सदस्यता ले ली है. बता दें कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक तेकी कासो (Techi Kaso) ने BJP विधानसभा के उपाध्यक्ष तेसम पोंगटे ने ईटानगर (Itanagar) की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया. तेकी के BJP में शामिल होने के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा में BJP विधायकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है.
Delhi | Arunachal Pradesh JD(U) MLA Techi Kaso joins BJP in the presence of BJP national president JP Nadda pic.twitter.com/qmOdoTZp9S
— ANI (@ANI) August 25, 2022
नहीं बचा JDU का एक भी विधायक
साल 2019 में हुए चुनाव के बाद JDU BJP के बाद सबसे बड़ी पार्टी थी. JDU ने विधानसभा चुनाव में में 15 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें सात सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी. BJP ने चुनावों में 41 सीटें जीती थीं. 25 दिसंबर, 2020 को JDU के 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 3 विधायक निर्दलीय हैं जिनका साथ BJP को है. वहीं कांग्रेस के 4 और NPP के 4 विधायक हैं.
बिहार में नीतीश BJP से हुए थे अलग
मालूम हो कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और 10 अगस्त को दोबारा से 8वीं बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली. बता दें कि नीतीश कुमार ने NDA गठबंधन का साथ छोड़ दिया था जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बानाई और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.