Jhansi News : फसलों की रखवाली करने गए किसान की ट्रेन के चपेट में आने से मौत, पशुओं को भगाते समय ट्रैक पर आने से हुआ हादसा
Jhansi News : फसलों की रखवाली करने गए किसान की ट्रेन के चपेट में आने से मौत, पशुओं को भगाते समय ट्रैक पर आने से हुआ हादसा
Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी तहसील क्षेत्र मऊरानीपुर के अंतर्गत ग्राम भटपुरा में आज सुबह किसान ठाकुर दास पुत्र भुजबल अहिरवार 72 वर्ष अपने खेतों की रखवाली करने के लिए प्रतिदिन की तरह वह आज सुबह अपने खेतों की रखवाली करने के लिए गया था। सुबह लगभग 8 बजे जानवरों को भगाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसकी सूचना जीआरपी रेलवे को दी गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया महोबा
जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार मौके पर पहुंचे। परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद की बात कही। परिजनों ने बताया पिताजी के नाम 4 एकड़ जमीन है जो रेलवे लाइन के किनारे है जिसमें तिली उर्द मूंग मूंगफली की फसल बोई हुई थी। फसल भी चौपट हो गई। बची कुची फसल की रखवाली करने के लिए पिताजी रोज जाते थे। पिताजी के नाम पर स्टेट बैंक मऊरानीपुर 189000 का केसीसी कार्ड बना हुआ है। इस दुखद घटना की सूचना उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर मृत्युंजय नारायण मिश्रा को दिया गया, जिस पर उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच कराई जाएगी, जो सासन से संभव मदद होगी, वह कराई जाएगी।
CM योगी आदित्यनाथ से परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
उत्तर प्रदेश के किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने कहा बुंदेलखंड का किसान प्राकृतिक आपदाओं सरकार की गलत नीतियों अन्ना जानवरों के चलते बर्बाद है, परेशान हैं। खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है। आज किसान खेतों की रखवाली करते समय अन्ना जानवरों को भगाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। परिहार ने इस दुख की घड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से 72 घंटे में पीड़ित परिजनों को 500000 रुपए की आर्थिक मदद की मांग की।
मौके पर शिव नारायण सिंह परिहार, किसान सेवक शेखर, राज बडोनिया, हरीश चंद्र मिश्रा, प्यारेलाल बेधड़क, पंकज गोरेलाल, संतराम गोरेलाल ग्राम प्रधान भटपुरा, बालाराम कोरी, राजेंद्र कुमार हरिश्चंद्र, मथुरा प्रसाद, बृजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संतराम, कृष्ण कुमार, बाबू राम, राज कुमार, आशीष नरेंद्र शिशुपाल, मनोज, बसंत कुमार, कौशल किशोर, बिहारी लाल और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।