Jharkhand Top news : कम नहीं हो रहीं जयराम महतो की मुश्किलें, AJSU में शामिल JLKM नेता ने लगाये बड़े आरोप, हेमंत सरकार लेगी महत्वपूर्ण फैसले

Jharkhand Top 10 news : झारखंड टॉप 10 खबरें
कम नहीं हो रहीं टाइगर जयराम महतो की मुश्किलें, आजसू में शामिल JLKM नेता ने लगाये बड़े आरोप
झारखंड की राजनीति में आदिवासियों की उम्मीद बनकर उभरे टाइगर जयराम महतो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले ही महिला नेता द्वारा गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद से वह चर्चा में हैं। अब जयराम महतो के पूर्व साथी और JLKM नेता संजय मेहता ने न सिर्फ पार्टी छोड़ दी है, बल्कि उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं। भटिंडा फॉल पुटकी धनबाद में सुदेश महतो ने उन्हें आजसू की सदस्यता दिलायी, जहां उन्होंने टाइगर जयराम महतो पर आरोप लगाया कि जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम पार्टी नहीं सिंडिकेट है, जो कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी कर बाद में उनसे सेट हो जाती है। अगर निष्पक्ष जांच तो मैं इसके खिलाफ कई सबूत दे सकता हूं।
हेमंत कैबिनेट के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शिक्षा कैलेंडर किया जारी, नये सत्र को लेकर दिये निर्देश
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने आज शिक्षा कैलेंडर जारी करते हुए 59 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों समेत सभी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 का सत्र 1 मई से शुरू करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा उन्होंने सभी एकलव्य मॉडल एवं आश्रम विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर संचालित कराने का आदेश जारी किया है।
29 जनवरी को होगी झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
झारखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार 29 जनवरी की शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होनी है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 21 जनवरी को प्रोजेक्ट भवन में पिछली कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें 18 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी थी। उस बैठक में मंत्रिपरिषद ने राज्यकर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात दी थी और झारखंड के विभिन्न अस्पतालों के लिए पद सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली थी। साथ ही चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया था।
नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन में टॉप करने वाली छात्राओं को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नेशनल स्कूल बैंड कॉम्पीटिशन-2025 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने वाली कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पटमदा, पूर्वी सिंहभूम की बैंड टीम से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। हेमंत सोरेन ने इस दौरान बैंड टीम में शामिल सभी छात्राओं को शानदार उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रीय स्तर की बैंड कॉम्पीटिशन के अनुभवों को साझा किया। हेमंत सोरेन ने बैंड टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक सरकारी विद्यालय की छात्राओं ने बैंड कॉम्पीटिशन के जरिए अपनी प्रतिभा को पूरे देश के समक्ष पेश कर झारखंड का नाम रोशन किया है।
सुदेश महतो को फिर लगा एक बड़ा झटका, आजसू महासचिव और पूर्व IPS संजय रंजन सिंह ने पटना में थामा राजद का दामन
रांची-झारखंड में सुदेश महतो की पार्टी आजसू को एक बड़ा झटका लगा है। पूर्व आईपीएस और आजसू के महासचिव सह प्रवक्ता संजय रंजन सिंह ने बिहार की राजधानी पटना में आज 28 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव और बिहार के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। राजद में शामिल होने के बाद संजय रंजन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद की नीति और सिद्धांतों को वे जन-जन तक पहुंचाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने गजट नोटिफिकेशन जलाकर किया प्रदर्शन
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के खिलाफ रेलवे कर्मचारियों ने आज मंगलवार 28 जनवरी की शाम मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में गजट नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार ने किया। यूनियन का आरोप है कि रेलवे यूपीएस योजना लाकर रेलवे कर्मचारियों के भविष्य को असुरक्षित करते हुए उनके साथ धोखा कर रहा है। सरकार को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
देवघर से 10 साइबर ठग गिरफ्तार, पीएम किसान योजना का फर्जी लिंक भेज करते थे ठगी
साइबर पुलिस की स्पेशल टीम ने सारवां थाना क्षेत्र के घोरपरास जंगल में छापेमारी कर 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पीएम किसान योजना का फर्जी लिंक भेजकर ठगी को अंजाम देते थे। आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 16 मोबाइल समेत 22 सिम कार्ड व चार प्रतिबिंब टारगेटेड नंबर बरामद किये हैं। इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया तथा कोर्ट के निर्देश पर सेंट्रल जेल भेजा।
जमशेदपुर में 35 लाख के गहने और लाखों की नगदी चोरी, राष्ट्रपति पुरस्कार में मिला गोल्ड मेडल पर भी किया हाथ साफ
जमशेदपुर के गोविंद थाना क्षेत्र की रॉक गार्डन सोसाइटी में छह फ्लैटों से 35 लाख के गहने और डेढ़ लाख कैश की चोरी का मामला सामने आया है। चोर राष्ट्रपति पुरस्कार में मिले गोल्ड मेडल भी ले गए। इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। जांच करने वाली फॉरेंसिक टीम ने कई जगहों से फिंगर प्रिंट के नमूने लिये हैं। चोर गिरोह की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
ठंड से ठिठुरते झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 30 जनवरी से मिलेगी राहत
उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण झारखंडवासी भारी ठंड झेल रहे हैं, मगर अब जल्द ही इससे राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। अभी अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है।