दुमका गैंगरेप : महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, बिहार की डिप्टी सीएम बोलीं - यह हेमंत सरकार की विफलता
Bihar Deputy CM Renu Devi.
जनज्वार। झारखंड के दुमका में आठ दिसंबर की रात एक 35 वर्षीया महिला के साथ 17 युवकों द्वारा गैंगरेप किए जाने के मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। वहीं, इस मुद्दे पर एनडीए व यूपीए के बीच की राजनीति भी गरम हो गई है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने झारखंड के डीजीपी को पत्र लिखा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के गाइड लाइन के अनुरूप दो महीने के अंदर मामले की जांच पूरा कराने को कहा है। इसके साथ ही महिला आयोग ने इस संबंध में झारखंड पुलिस ने विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
Dumka gang-rape: National Commission for Women takes suo motu cognizance of the case. NCW Chairperson writes to Jharkhand DGP seeking adherence to guidelines of MHA of completing probe in 2 months in cases of sexual assault. NCW also seeks detailed action taken report in the case https://t.co/nId8igMbvn pic.twitter.com/jvzHS42PzC
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वहीं, बिहार की उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रेणु देवी ने दुमका गैंगरेप को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की विफलता बताया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों को इस मामले में सजा मिलनी चाहिए और पीड़िता को न्याय दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इस मामले में कानून का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए।
It's a fault of Jharkhand govt. as well. Laws are made & should be implemented strictly. The culprits should be condemned & justice be served: Renu Devi, Bihar Deputy CM on Dumka alleged gangrape case
— ANI (@ANI) December 10, 2020
A 35-year-old woman was allegedly gang-raped by 17 men on Tuesday. pic.twitter.com/mLoHN6lBCI
मालूम हो कि दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आठ दिसंबर की रात एक महिला के साथ उस समय गैंगरेप की घटना घटी थी जब वह अपने पति के साथ बाजार से लौट रही थी। आरोपियों ने उसके पति को बंधक बना लिया और उसके उसके साथ गैंगरेप किया। इस मामले में एक आरोपी को महिला पहचानती है, जिसने पहले भी उससेे छेड़खानी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Jharkhand: A 35-year-old woman was allegedly gang-raped by 17 men in Mufassil area of Dumka on Tuesday evening. "The incident allegedly took place when she was returning to her home from a market. She has been sent for a medical check-up," says DIG Sudarshan Mandal. (09.12) pic.twitter.com/7Rx3AOhLwg
— ANI (@ANI) December 10, 2020
वहीं, मामले में शामिल 16 अन्य आरोपियों को महिला नहीं पहचानती है और उनकी तलाश की जा रही है। इस मामले में ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। महिला की मेडिकल जांच करायी गई है।