ED Raid in Jharkhand : CM सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के ठिकानों पर ED का छापा, बढ़ी हेमंत की मुश्किलें
(देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सोरेन ने साधा केंद्र पर निशाना)
ED Raid in Jharkhand : महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड ( Jharkhand ) में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) सरकार की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ( Pankaj Mishra ) के 9 ठिकानों पर ईडी ( ED ) की टीम छापेमारी जारी है। प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Directorate ) की टीम ने सीएम के प्रतिनिधि पंकज के होटल और रेस्टोरेंट समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
ईडी की छापेमारी ( ED raids ) को पूजा सिंघल प्रकरण ( IAS Pooja Singhal ) से जोड़कर देखा जा रहा है। पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जा चौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी की टीम छापेमारी कर रही है।
अवैध खनन मामले में जारी है छापेमारी
की टीम बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां भी छापेमारी कर रही है। वेदु खुडनिया, छोटू यादव, बिनोद शाह, दाहू यादव के ठिकानों पर भी छापेमारी ( ED raids ) जारी है। ये सभी पंकज मिश्रा के काफी करीबी माने जाते हैं। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि अवैध खनन के मामले में छापेमारी चल रही है।
पंकज तो बहाना, हेमंत पर निशाना
Jharkhand News : बता दें कि पूजा सिंघल प्रकरण ( IAS Pooja Singhal ) के दौरान कई बार पंकज मिश्रा ( Pankaj Mishra ) का नाम सामने आया था। मालूम हो कि पंकज मिश्रा सीएम हेमंत के विधायक प्रतिनिधि हैं। अगर ईडी को पंकज मिश्रा के ठिकानों कुछ खास हाथ लगती है तो सीएम हेमंत सोरेन ( CM Hemant Soren ) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । बता दें कि ईडी टेंडर घोटाले (Coal Tender Scam ) के सिलसिले में ये छापेमारी की है।