Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Jharkhand News: ईसीएल खदान में कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, तेरह लोगों की मौत, कई फंसे

Janjwar Desk
1 Feb 2022 8:28 PM IST
Jharkhand News: ईसीएल खदान में कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, तेरह लोगों की मौत, कई फंसे
x

Jharkhand News: ईसीएल खदान में कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, तेरह लोगों की मौत, कई फंसे

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। धनबाद के निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में 20 फीट के ऊंचाई से चालकर गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है।

Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। धनबाद के निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में 20 फीट के ऊंचाई से चालकर गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी कई लोग दबे हुए हैं। आनन फानन में कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि कुछ घायलों का इलाज वहां के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे। वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया था। घटना की जानाकारी मिलने के बाद धनबाद के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।


जानकारी के अनुसार हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध उत्खनन करने के लिए मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे आउटसोर्सिंग गए थे। जहां ईसीएल प्रबंधन द्वारा जहां ट्रेंच कटिंग किया गया था। लेकिन तभी अचानक 20 फीट के ऊपर से चालकर भर भराकर नीचे गिर गया जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग इसमें दब गये। घटना की जानाकारी मिलने के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कोयले से दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गयी। इधर जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली लोग भारी संख्या में आउटसोर्सिंग पास जुट गये।

हादसा कापासाड़ा आउटसोर्सिंग में हुआ, जहां लोग अवैध उत्खनन के लिए सुबह करीब सात बजे जुटे थे, लेकिन आधे घंटे के बाद वहां भी चाल भरभरा कर गिर गया। इसमें मुगमा क्षेत्र के तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना बीसीसीएल सीवी एरिया की है जहां अवैध कोयला खनन के दौरान तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना स्थाप पर है और मामले की जांच कर रही है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध