झारखंड : थानेदार ने लड़की को थाने में बेरहमी से पीटा, गंदी गालिया दीं, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड
जनज्वार, रांची। झारखंड के साहेबगंज जिले के बरहेट थाने के थानेदार ब्रजेश पाठक ने अपने मन से शादी करने जा रही एक बालिग लड़की को थाने में सबके सामने पीटा जिससे उसके मुंह नाक से खून निकलने लगे, उसे गंदी-गंदी गालियां दीं, बाल पकड़ कर खींचा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार को डीजीपी के निर्देश पर एसपी ने सस्पेंड कर दिया। यह मामला 22 जुलाई का है, जिसका वीडियो व फोटो 27 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
19 वर्षीया लड़की राखी कुमारी अपने 25 वर्षीय प्रेमी बबलू मंडल से शादी करना चाहती थी। दोनों के बीच यह प्रेम बरहेट अस्पताल परिसर की काॅलोनी में रहते हुए पनपा। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग क्वार्टर में रहते थे और शादी करना चाहते थे।
थानेदार हरीश जी पर पहले भी जामताड़ा में एक अल्पसंख्यक की हिरासत में हत्या का आरोप लग चुका है।बरहेट अभी महीने भर पहले अपहरणकर्ताओं से कथित मुठभेड़ में इनकी भूमिका की सीबीआई जाँच की माँग हो चुकी है। सीबीआई द्वार जाँचें जा रहे चर्चित बकोरिया कांड में भी ये विवादों में रहे हैं। 3/5 pic.twitter.com/Rpf7TpBxOI
— Sunil Tiwari (सुनील तिवारी) (@itssuniltiwari) July 27, 2020
बबलू मंडल ने इस संबंध में कहा कि इस मामले की किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी और उन्हें कहीं से इस संबंध में कोई जानकारी मिली होगी, जिसके बाद राखी के साथ सबसे सामने बेरहमी से मारपीट की। उन्होंने बताया कि मारपीट से राखी के नाक व मुंह से खून आने लगा। इतना ही नहीं राखी की मां व भाई को थाने से गालियां देकर भी थानेदार ने भगा दिया। जबकि लड़के के पिता राजेंद्र मंडल को थानेदार ने हाजत में बंद कर दिया।
मारपीट की घटना के अगले दिन 23 जुलाई को राखी कुमारी व बबलू मंडल ने शादी कर ली और उसके बाद उन्होंने साहेबगंज के एसपी के कार्यालय में लिखित शिकायत की। शिकायत की काॅपी इस खबर के साथ संलग्न है, जिसे आप पढ सकते हैं। इस शिकायत की प्रति को राखी कुमारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, राज्य मानवाधिकार व क्षेत्रीय डीआइजी को भेजा। पीड़ितों ने बरहरवा के डीएसपी पीके मिश्रा से मिल कर शिकायत की, जिसके बाद वे खुद थाने पहुंचे और लड़के के पिता को हाजत से बाहर किया और मामले की जांच शुरू।
इस मामले में झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सोमवार को एसपी को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, साथ ही डीएसपी स्तर के अधिकारी को दो दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले के तूल पकड़ने के बाद दोषी थानेदार ब्रजेश पाठक पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मामला बस प्रेम प्रसंग और शादी व्याह का है। उग्रवाद या आतंकवाद का नहीं। लेकिन थानेदार को तो #हिम्मतवालों से प्राप्त अकूत ताक़त का इज़हार कराना है। सो, दिखा दी कि आख़िर उपर से प्राप्त पावर क्या चीज है?2/5 pic.twitter.com/I9lOsbKkrm
— Sunil Tiwari (सुनील तिवारी) (@itssuniltiwari) July 27, 2020
इससे पहले विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में कहा कि इस दारोगा का सर्विस रिकार्ड पहले से ही खराब हैं और इस पर कई आरोप हैं। उन्होंने राज्य के चर्चित बकोरिया कांड में भी उसकी भूमिका होने की बात कही और सीबीआइ जांच की मांग उठायी।
वहीं, झामुमो विधायक सीता सोरेन, पूर्व विधायक व भाजपा नेता कुणाल सारंगी ने इस मामले को ट्वीट कर उठाया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कार्रवाई की मांग की।
मा.मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी बरहेट थाना प्रभारी का एक महिला लड़की को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) July 27, 2020
जो महिला उत्पीड़न मानवीय अधिकार नियमों के खिलाफ है@JmmJharkhand महिलाओं के मान सम्मान की सोच रखती है अविलंब ऐसे थाना प्रभारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए.@JharkhandPolice pic.twitter.com/2ZlCwqjl4B