Jitendra Narayan Tyagi Arrest : जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी गिरफ्तार, कथित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ उगला था जहर
Jitendra Narayan Tyagi Arrest : बीते दिनों हरिद्वार में आयोजित कथित धर्म संसद (Dharam Sansad) में मुसलमानों के खिलाफ जहरीली बयानबाजी करने वाले जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Tyagi) उर्फ वसीम रिज़वी (Waseem Rizvi) को गुरुवार के दिन हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी हरिद्वार (Haridwar) आने के दौरान पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर की।
जितेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर सीधे हरिद्वार कोतवाली पहुंची। त्यागी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही कई लोग कोतवाली पहुंच गए। जिसमें विवादित स्वामी दर्शन भारती भी शामिल है।
लम्बे समय से इस्लाम धर्म के खिलाफ टिका-टिप्पणी कर रहे शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी ने हाल ही में इस्लाम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म स्वीकार किया था। इस्लाम धर्म के खिलाफ अपनी किताब को लेकर सुर्खियों में आए वसीम रिजवी को इसके बाद जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाना जाने लगा। इसी जितेंद्र त्यागी व कुछ और लोगों पर हरिद्वार में आयोजित एक कथित धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ जहरीली बयानबाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसी मुकदमे के सिलसिले में जितेंद्र को आज हरिद्वार आते वक्त हरिद्वार पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर हिरासत में लिया हिरासत में लेने के बाद पुलिस वसीम रिजवी को लेकर हरिद्वार कोतवाली पहुंची।
इस धर्मसंसद का आयोजन खड़खड़ी स्थित स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक हुआ था। जिसके मुसलमानों के खिलाफ जहरीले भाषण देने का वीडियो वायरल होने के बाद जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्वालापुर निवासी गुलबहार खां ने शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में मुकदमे में चार संतों के नाम भी जोड़े गए।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस जितेंद्र से जरूरी पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा। इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें। सहयोग राशि : 100 रुपये । 500 रुपये। 1000 रुपये।)