Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kangana Qatar Airways Boycott : Spoof वीडियो के चक्कर में कंगना ने करवायी अपनी फजीहत, डिलीट करना पड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट

Janjwar Desk
8 Jun 2022 6:39 PM IST
Kangana on Qatar Airways Boycott : फेक वीडियो के चक्कर में कंगना ने करवायी अपनी फजीहत, डिलीट करना पड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट
x

Kangana on Qatar Airways Boycott : फेक वीडियो के चक्कर में कंगना ने करवायी अपनी फजीहत, डिलीट करना पड़ा इंस्टाग्राम पोस्ट

Kangana on Qatar Airways Boycott : दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि जिसमें कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर वासुदेव नाम के व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि 'कि वासुदेव हमारी एयरलाइन्स सबसे बड़े शेयरधारक हैं। वे भारतीय हैं अगर अगर कतर एयरवेज का बॉयकॉट किया गया तो हम नहीं जानते अब किस तरह से कंपनी का संचालन करना है। जिसके चलते हमने सभी उड़ाने को बंद कर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि कतर एयरवेज के सीईओ का यह वीडियो पूरी तरह से फेक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...

Kangana on Qatar Airways Boycott : हाल ही में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में अपनी बात रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अब कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर को निशाने पर लिया है। हालांकि जब कंगना को यह पता चला कि सोशल मीडिया पर कतर एयरवेज के सीईओ को ​जो वीडियो वायरल हो रहा है वह फेक है तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अकबर अल बकर एक वासुदेव नाम के व्यक्ति के बारे में बात कर रहे थे। इस मामले को लेकर कंगना ने कतर एयरवेज के सीईओ के खिलाफ एक लंबा चौढ़ा पोस्ट लिखा है। हालांकि बाद में कंगना ने यह इंस्टाग्राम पोस्ट हटा दिया।

कंगना रनौत ने कतर एयरवेज सीईओ को कहा "बेवकूफ"

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि जिसमें कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बकर वासुदेव नाम के व्यक्ति के बारे में बात करते हुए कह रहे हैं कि 'कि वासुदेव हमारी एयरलाइन्स सबसे बड़े शेयरधारक हैं। वे भारतीय हैं अगर अगर कतर एयरवेज का बॉयकॉट किया गया तो हम नहीं जानते अब किस तरह से कंपनी का संचालन करना है। जिसके चलते हमने सभी उड़ाने को बंद कर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि कतर एयरवेज के सीईओ का यह वीडियो पूरी तरह से फेक है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इस नकली वीडियो को सच मान कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बड़ा सा पोस्ट लिख अकबर अल बकर परभारतीय का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है और कहा है कि जो इस वीडियो को पंसद कर रहे हैं, वो भारत जैसे देश के लिए एक बोझ मात्र हैं।

गलती का एहसास हुआ तो हटाया पोस्ट

दरअसल जब कंगना रनौत को बाद में यह मालूम पड़ा की कतर एयरवेज (Qatar Airways) सीईओ का यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है, उसके तुरंत बाद कंगना ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया है। इस पोस्ट को कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड किया था। मालूम हो बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगम्बर मुहम्मद पर विवादित बयान के बाद कतर ने आपत्ति जताई थी। इस मामले को लेकर वासुदेव (Vasudev) नाम के एक शख्स ने वीडियो के जरिए कतर के सामान और एयरलाइंस का बहिष्कार करने की मांग की थी। इंस्टाग्राम स्टोरी में ये सब लिखने के कुछ देर बाद शायद कंगना को इस वीडियो की हकीकत पता लगी, तो उन्होंने तुरंत अपने पोस्ट को डिलीट किया। लेकिन तब तक तमाम लोग उनके पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर वायरल कर चुके थे। फैक्ट चेकर के मोहम्मद जुबैर ने भी कंगना के इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

Next Story

विविध