100 रुपये में प्रदर्शन करने वाली दादी बयान देकर कंगना राणावत घिरीं, लोगों ने कहा चुपचाप माफी मांगो
कंगना राणावत व किसान आंदोलन में शामिल पंजाब की महिला किसान मोहिंदर कौर।
जनज्वार। अभिनेत्री कंगना राणावत का विवादों से पुराना व गहरा नाता है। चाहे फिल्म उद्योग हो या आम जीवन वे हर जगह लोगों से उलझती नजर आती हैं, लेकिन ऐसा करने के दौरान वे कई बार ऐसा कुछ कर जाती हैं जिससे उनकी समझ पर सवाल उठ जाता है। कंगना राणावत ने किसान आंदोलन में 90 साल की बिलकिस बानो के साथ शामिल हुईं एक बुुजुर्ग महिला मोहिंदर कौर का मजाक उ़ड़ाया। कंगना ने अपने ट्वीट में उन्हें 100 रुपये में प्रदर्शन करने वाली बता दिया। हालांकि आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
कंगना के इस टिप्पणी का सोशल मीडिया पर तीखा विरोध हो रहा है। कंगना राणावत के इस टिप्पणी पर मोहिंदर कौर का भी जवाब आया है। उन्होंने कहा है कि वे 13 एकड़ जमीन की मालकिन हैं तो 100 रुपये लेकर क्या करेंगी। इंडियन एक्सप्रेस ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है, जिसमें उनके वक्तव्य का उल्लेख है। मोहिंदर कौर ने कहा है कि उन्होंने सुना कि किसी फिल्मी कलाकार ने उनके बारे में ऐसा लिखा है, लेकिन वह कभी मेरे घर नहीं आयी है, वह नहीं जानती है कि मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं।
Well done @diljitdosanjh by replying @kanganateam on the behalf of farmers and dadi. #कंगना_चुपचाप_माफी_माँग
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) December 3, 2020
उन्होंने कहा कि वे उनकी तीन बेटियां व एक बेटा हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और वे अपने बेटे, बहू व पोते-पोती के साथ रहती हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद किसान हैं। वे पंजाब की भटिंडा की रहने वाली हैं और खुद खेती भी करती हैं।
कंगना के बयान पर उन्होंने कहा है कि उसे पता है कि खेत में पानी कैसे आता है। वहीं, उनके गांव की दूसरी महिलाओं ने कहा है कि 100 रुपये की दिहाड़ी पर वे खुद ही जाएं। उन्हें 100 रुपये में प्रदर्शन के लिए उपलब्ध होने की बात कहने को लेकर पंजाब के एक वकील ने कंगना राणावत को कानूनी नोटिस भी भेजा है।
कंगना ने अपने ट्वीट में बिलकिस बानो के साथ वाला मोहिंदर कौर का फोटो शेयर करते हुए लिखा था : ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगजीन वाले ने पाॅवरफुल इंडियन बताया था, ये 100 रुपये में उपलब्ध हो जाती हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने शर्मनाक तरीके से भारत के इंटरनेशनल पीआर को हाइजैक कर लिया है।
हालांकि बाद में पंजाबी अभिनेता व गायक दिलजीत दोसांझ से ट्विटर वार में कंगना ने यह सफाई देने की कोशिश की वे बिलकिस बानो की बात कर रही थीं, मोहिंदर कौर को तो वे जानती भी नहीं हैं।
Ooo Karan johar ke paltu, jo dadi Saheen Baag mein apni citizenship keliye protest kar rahi thi wohi Bilkis Bano dadi ji Farmers ke MSP ke liye bhi protest karti hue dikhi. Mahinder Kaur ji ko toh main janti bhi nahin. Kya drama chalaya hai tum logon ne? Stop this right now. https://t.co/RkXRVKfXV1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
दिलजीत दोसांझ के एक ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा कि मेरा या तुम्हारा सही होना जरूरी नहीं है, देश का सही होना जरूरी है, तुम लोग किसान को भड़का रहे हो, परेशान हूं मैं इन विरोध प्रदर्शन व दंगों खून खराबे से परेशान हूं और तुम लोग भागीदार हो इसमें। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब भारत का दिल है और इसे शरीर से निकालने की कोशिश हो रही है, इन आतंकवादियों को पहचानने की जरूरत है, मुट्ठी भर सत्ता के भूखे लोग इस देश को नहीं तोड़ सकते हैं। कंगना ने इसके बाद सब पर भारी कंगना हैशटैग ट्रेंड कराने की कोशिश शुरू कर दी है।
Mera ya tumhara sahi hona zaroori nahin hai, desh ka sahi hona zaroori hai, tum log farmers ko bhatka rahe ho, pareshaan hoon main inn protests se aaye din in riots se iss khoon kharabe se, aur tum sab bhaagidaar ho ismein... remember that ... https://t.co/shhe4lyM43
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020
Punjab Bharat Mata ka dil hai, we need to recognise these terrorists who want to pull India's heart out from her body. Handful of power hungry people can't break this nation. Roar against tukde gang India, also thank you for trending #सब_पर_भारी_कंगना https://t.co/nsoVM6t89r
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 3, 2020