Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kangna Ranaut : कंगना रनौत के फिर बदले तेवर, किसानों से माफी मांगने की बात पर किया साफ इंकार

Janjwar Desk
4 Dec 2021 11:49 AM IST
Kangna Ranaut : कंगना रनौत के फिर बदले तेवर, किसानों से माफी मांगने की बात पर किया साफ इंकार
x

 उत्तर प्रदेश चुनाव में कंगना की एंट्री

Kangna Ranaut : कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसानों से माफी मांगने को लेकर और इस पुरे घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा है कि 'मुझे किसी ने माफी मांगने को नहीं कहा और मैं किसी से माफी क्यों मांगूगी।

Kangna Ranaut : विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की कार को शुक्रवार को पंजाब में नाराज किसानों की भीड़ ने घेर लिया था। जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरना प्रदर्शन कर रहे थे उस दौरान भी कंगना रनौत ने किसानों पर विवादस्पद टिप्पणियां की थीं। जिसके बाद से ही कई लोग अभिनेत्री से नाराज थे। बता दें कि पहले यह घेराव चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाईवे पर कीरतपुर साहिब में किया गया। भीड़ को गुस्से में देखकर कंगना गाड़ी से बाहर निकलीं और माफी मांगी लेकिन यहां से निकलते ही कंगना रनौत ने अपने तेवर फिर बदल लिए।

मैं किसी से माफी क्यों मांगूगी

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किसानों से माफी मांगने को लेकर और इस पुरे घटना को लेकर अपना पक्ष रखा है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा है कि 'मुझे किसी ने माफी मांगने को नहीं कहा और मैं किसी से माफी क्यों मांगूगी। मैं कोई किसान विरोधी नहीं हूं, और माफी मांगने का तो सवाल ही नहीं उठता। हां वो लोग थोड़े नाराज थे। मुझे लेकर उन्हें कुछ शिकायतें थीं। मैंने उनके गिले शिकवे सुने और अपनी बात समझायी।'

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि 'महिलाओं से पूरी बातचीत किसी और विषय पर थी। सभी मीडिया के कैमरे वहां मौजूद थे। कृपया अफवाह न फैलाएं। मैंने हमेशा किसानों का समर्थन किया है इसलिए कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात रखी थी और आगे भी रखूंगी। जय हिंद।'

शुक्रवार शाम कंगना ने वीडियो पोस्ट कर दी थी घटना की जानकारी

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 'जैसे ही मैंने पंजाब में कदम रखा कुछ लोगों की भीड़ ने मुझ पर हमला कर दिया। यह लोग खुद को किसान कह रहे हैं।' वीडियो के जरिए कंगना ने अपनी कार रोके जाने पर किसानों पर अपना गुस्सा निकाला। सोशल मीडिया पर शेयर कर किए गए वीडियो में अभिनेत्री ने कहा कि 'मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। लेकिन यहां पंजाब आते ही कुछ लोगों ने मुझे रोक लिया। यह लोग मुझे गंदी गालियां दे रहे हैं और मुझे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।'

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध