Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

कानपुर ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के घर आयकर का छापा, मोदी के मंत्री पीयूष जैन से करीबी रिश्ता

Janjwar Desk
29 Dec 2021 8:36 AM IST
Piyush Jain Bail : इत्र कारोबारी पियूष जैन को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सोना तस्करी मामले में मिली जमानत
x

Piyush Jain Bail : इत्र कारोबारी पियूष जैन को इलाहबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सोना तस्करी मामले में मिली जमानत 

आयकर विभाग और डीजीजीआई ने संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के आवास पर छापेमारी की है। छापेमारी में तीन करोड़ के कमेटी के कागजात जब्त किए गए हैं। ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के बहनोई के भाई हैं पीयूष जैन।

कानपुर। कानपुर में अब पीयूष जैन ( Piyush Jain ) के बाद उनके बहनोई के भाई प्रणीण जैन ( Pravin Jain ) के घर पर आयकर विभाग ( Income Tax raid ) के अधिकारियों ने छापेमारी की है। प्रवीण जैन ट्रांसपोर्टर ( Transportet Pravin Jain ) हैं और आयकर विभाग की टीम ने उनके घर की तलाशी ली है। अधिकारियों ने उनके घर से बड़े पैमाने पर कागजातओं को जब्त किया गया है। आयकर विभाग और डीजीजीआई ( DGGI ) की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है।

ताजा अपडेट के मुताबिक प्रवीण जैन का पीयूष जैन ( Piyush Jain ) के साथ कनेक्शन है। हालांकि, पिछले दिनों प्रवीण जैन की ओर से पीयूष जैन से किसी तरह का रिश्ता होने से इनकार किया गया था। इसके बावजूद डीजीजीआई की टीम ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज स्थित फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का पता लगाया था। छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बरामद इनवायस से प्रवीण जैन का नाम सामने आया था। अब इस मामले में प्रवीण जैन फंसते दिखाई दे रहे हैं।

3 करोड़ के हेड़ाफेड़ी का शक

ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन ( Pravin Jain ) के कानपुर के आनंदपुरी स्थित आवास पर छापेमारी हुई। वहां से करीब 3 करोड़ रुपए की कमेटी से संबंधित दस्तावेजों की बरामदगी की जानकारी मिल रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने इन दस्तावेजों को जब्त कर लिया है। इससे पहले पीयूष जैन के ठिकानों पर 22 दिसंबर से लगातार छापेमारी चल रही है। अब जांच का दायरा बढ़ रहा है।

कौन हैं प्रवीण जैन?

प्रवीण जैन ट्रांसपोर्ट कंपनी गणपति रोड कैरियर के मालिक हैं। उनकी कंपनी गुजरात में काम करती है। प्रवीण जैन का पीयूष जैन के साथ घरेलू संबंध बताया जा रहा है। पीयूष जैन प्रवीण जैन के बहनोई के भाई है। पिछले दिनों पीयूष के ठिकानों पर छापेमारी के क्रम में गणपति रोड कैरियर की 200 फर्जी इनवायस जांच एजेंसियों के हाथ लगी थी। उसके बाद वे एजेंसियों के निशाने पर थे।

भाजपा वालों ने गलती कर दी

पीयूष जैन के मामले में मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav ) ने अमित शाह के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि इस मामले में यह समझने की जरूरत है कि सरकार से क्‍या गलती हुई है? दरअसल, गलत जगह छापा मार दिया। बीजेपी ( BJP ) ने अपने ही कारोबारी पर छापा मरवा दिया। उसकी जानकारी निकलवाइए, अगर एक-एक भाजपा नेता का नाम न निकले तो बताइएगा। वो पीयूष जैन… जिनके घर में छापा पड़ा है… जिनके यहां अभी भी नोट निकल रहे हैं… अब तो नोट निकलना बंद हो गए… दीवारों से नोट निकल रहे हैं… बेसमेंट में नोट निकल रहे हैं… उसका जिम्‍मेदार कौन है? असल में इत्र कारोबारी पुष्‍पराज जैन है, गलती से पीयूष जै के यहां छापा मार दिया।

Next Story

विविध