Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Karnataka : 'हमने गांधी को नहीं बख्शा आप कौन हैं' कुछ इस अंदाज में कर्नाटक के CM को हिंदू महासभा के नेता ने दी धमकी

Janjwar Desk
20 Sept 2021 11:35 AM IST
karnataka news
x

(हिंदू महासाभा के धमकीबाज नेता)

Karnataka news : हमने गांधीजी को नहीं बख्शा? फिर आप कौन हैं? यदि गांधीजी की हत्या हो सकती है तो क्या आपको लगता है कि क्या हम आपके साथ ऐसा नहीं कर सकते...

Karnataka News (जनज्वार) : कर्नाटक के सीएम (CM Karnataka) को धमकी देने वाला हिंदू महासभा के नेता को उसके दो साथियों के साथ मेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन पहले संगठन के राज्य महासचिव धर्मेंद्र ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक मंदिर गिराने पर धमकी दी थी।

कहा था कि-हमने गांधी को नहीं बख्शा, आप कौन हैं? इस हिंदूवादी नेता की टिप्पणी ने भाजपा (BJP) सरकार को संकट में डाल दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मैसूर के नंजनगुढ में एक मंदिर को तोड़े जाने को लेकर सरकार आलोचना के घेरे में आ गई है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र ने कहा था कि-हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। हमने गांधीजी (Gandhiji) को नहीं बख्शा? फिर आप कौन हैं? यदि गांधीजी की हत्या हो सकती है तो क्या आपको लगता है कि क्या हम आपके साथ ऐसा नहीं कर सकते?

आंगनबाड़ी के बच्चों को अंडे (Egg) बांटने में भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि- कृपया याद रखें कि यह बसवराज बोम्मई, बीएस येदियुरप्पा और शशिकला जोले के लिए बेहद मुश्किल होगा। आपने पहले ही अंडे चुरा लिए हैं और इसके जरिये पैसे कमाए हैं। कम से कम मंदिरों को तो छोड़ दें।

हम अंडा घोटाले को लेकर आपके खिलाफ पहले ही कोर्ट में जा चुके हैं। बाद में मीडिया से उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या के संदर्भ का मतलब यह नहीं था कि वह मुख्यमंत्री या किसी और धमकी दे रहे हैं। यह गुस्से की अभिव्यक्ति थी।

धर्मेंद्र के साथ ही उनके सहयोगी राजेश पवित्रन और प्रेम पुलाली को गिरफ्तार किया गया है। मेंगलुरु पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Next Story

विविध