Begin typing your search above and press return to search.
कश्मीर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, एक मारा गया
Janjwar Desk
7 July 2020 2:33 AM GMT
x
File Photo.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार तड़के आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है और अबतक एक आतंकी के मारे जाने की आधिकारिक सूचना है...
जनज्वार। जम्मू कश्मीर के पुलवामा के गासू इलाके में मंगलवार, सात जुलाई तड़के आतंकवादियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा भी गया है।
कश्मीर जोन पुलिन ने अपने बयान में कहा कि पुलवामा के गासू इलाके में मुठभेड़ शुरू हुआ है और अभी आपरेशन जारी है। इस संबंध में अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।
#UPDATE: One terrorist has been neutralised in the ongoing encounter. Operation underway: Kashmir Zone Police https://t.co/AJj9vG3jSw
— ANI (@ANI) July 7, 2020
यह अभी आरंभिक खबर है और इस संबंध में और सूचना का इंतजार है।
इससे पहले चार जुलाई को जम्मू कश्मीर के कुलगााम में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे और सेवा का एक जवान घायल हुआ था।
Janjwar Desk
Next Story