जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने जैश के चार आतंकियों को ट्रक सहित विस्फोट कर उड़ाया, मौत
जनज्वार। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू के बेन टोल प्लाजा के पास की गई इस कार्रवाई में चार आतंकी को ट्रक सहित सुरक्षा बलों ने उड़ा दिया। पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए जैश ए मोहम्मद के आतंकी ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास कर रहे थे, इसी दौरान सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह पांच बजे बन टोल प्लाजा के पास सुरक्षाबलों एवं आतंकियों के भी मुठभेड़ शुरू हुई। यहां पर घाटी की ओर जाने वाले वाहनों की जांच के लिए पुलिस का चेक नाका स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार, सोपोर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस ने जब जांच के लिए नाके पर रोका तो ट्रक के पीछे छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी अपनी ओर से कार्रवाई शुरू कर दी।
#UPDATE: Four terrorists neutralised and one Police Constable injured in the encounter at Ban Toll Plaza in Jammu. https://t.co/udTiIEHLyd
— ANI (@ANI) November 19, 2020
इस दौरान तीन आतंकी मारे गए और एक जीवित आतंकी को सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन इसके बावजूद वह रूक-रूक कर फायरिंग करता रहा, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे ट्रक को ही विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे चौथा आतंकी भी मारा गया।
नगरोटा हाइवे पर इस कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई, हालांकि बाद में यात्रियों को कड़ी सुरक्षा के बीच गंतव्य की ओर रवाना किया गया। कार्रवाई के बाद सुरक्षा बल ने सर्च आपरेशन शुरू किया। इस मुठभेड़ में एसओजी के दो जवान भी घायल हुए हैं। घायलों की पहचान कांस्टेबल कुलदीप राज, पुत्र सुभाष चंद्र अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल के रूप में की गई है।
सुरक्षा बलों को संदेह है कि अगर ट्रक पर और आतंकी सवार होंगे तो वे वहां से आसपास के जंगल में छिपे हो सकते हैं, इसलिए इसकी पुष्टि करने के लिए सर्च ऑपरेशन आवश्यक है।