Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

Kejriwal Meeting Issue : भगवंत मान की गैरमौजूदगी में केजरीवाल ने ली पंजाब के अफसरों की मीटिंग, विपक्ष खौला?

Janjwar Desk
12 April 2022 12:00 PM GMT
Kejriwal Meeting Issue : भगवंत मान की गैरमौजूदगी में केजरीवाल ने ली पंजाब के अफसरों की मीटिंग, विपक्ष खौला?
x

Kejriwal Meeting Issue : भगवंत मान की गैरमौजूदगी में केजरीवाल ने ली पंजाब के अफसरों की मीटिंग, विपक्ष खौला?

Kejriwal Meeting Issue : भगवंत मान की गैरमौजूदगी में केजरीवाल ने ली पंजाब के अफसरों की मीटिंग, विपक्ष खौला?

Kejriwal Meeting Issue : पंजाब (Punjab) में चुनाव से पहले ही कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) की ओर से यह आरोप लगाए गए थे कि सत्ता में आने के बाद भगवंत मान (Bhagwant Mann) सिर्फ दिखावे के लिए ही सीएम रहेंगे असल में कमान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Delhi Chief Minister Kejriwal) के पास ही रहेगी। अब ऐसी कुछ खबरें सामने आ रही है जिनसे इन बतों की पुष्टि होती दिख रही है।

आपको बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत मान राष्ट्रपति (President of India) से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। खबरें हैं कि इस यात्रा के दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान की अनुपस्थिति में ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब के अफसरों (Punjab Officers) के साथ मीटिंग कर ली।

केजरीवाल का पंजाब के अफसरों की मीटिंग लेना विपक्षी पार्टियों को रास नहीं आया है। विपक्ष अब यह पूछने लगा है कि आखिर किस अधिकार से केजरीवाल ने पंजाब के अफसरों की मीटिंग ली।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

इस खबर के सामने आने के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके कहा है कि चलने दो आंधियां हकीकत की, न जाने कौन से झोंके से बहरूपियों के मुखौटे उड़ जाएं। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के आईएएस अधिकारियों को तलब किया। सीएम भगवंत मान की अनुपस्थिति में। यह डिफैक्टो सीएम और दिल्ली के रिमोट कंट्रोल को उजागर करता है। संघवाद का स्पष्ट उल्लंघन, पंजाबी गौरव का अपमान।

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बुरे की आशंका थी बुरा ही हुआ। उम्मीद से पहले ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर कब्जा कर लिया है। भगवंत मान एक रबर स्टैंप हैं, जिसकी पहले से ही उम्मीद थी। अब केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करके इसे सही साबित कर दिया है।

Next Story

विविध